विधि-विधान से सम्पन्न हुआ कन्या पूजन 

छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुति पर मुग्ध दिखे लोग


 

 

 

 

 

 

 

 

गाजीपुर। शारदीय नवरात्रि के अवसर पर शुक्रवार को सिद्धपीठ हथियाराम मठ में कन्या पूजन का आयोजन सम्पन्न हुआ। मुख्य यजमान शिवानंद सिंह झुन्ना द्वारा कन्याओं की विधि विधान से देवी रूप में पूजा की गई। मुख्य यजमान शिवानंद सिंह और उनकी पत्नी के साथ ही पुत्र सनी, हनी सिंह ने कन्याओं का पैर धोकर उन्हें आसन पर बिठाया। चंदन, अक्षत से तिलक कर अंगवस्त्रम प्रदान किया। उन्होंने सभी कन्याओं को भोजन कराकर उन्हें दक्षिणा दिया। अंत में कन्याओं के पैर छूकर उनका आशीर्वाद प्राप्त कर उन्हें विदा किया‌

सिद्धपीठ के पीठाधिपति एवं जूना अखाड़ा के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी श्री भवानी नंदन यति महाराज ने कन्या पूजन और महानवमी के महात्म्य पर प्रकाश डालते हुए शिष्य श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर कालेज परिवार की शिक्षिकाएं रिंकू सिंह,आरती सिंह, अंजू सिंह, वीणा मिश्रा, सुनीता मौर्या, शिखा सिंह, संघ्या यादव, डा. अमिता दूबे, वंदना तिवारी सहित गणमान्यजन और संतगणों सहित कन्या पीजी कालेज हथियाराम की सैकड़ों छात्राएं शामिल रहीं।

इसी क्रम में महंत पवाहारी श्री बालकृष्ण यति कन्या पीजी कॉलेज हथियाराम की छात्राओं ने “सांस्कृतिक प्रस्तुति” द्वारा सिद्धपीठ परिसर में “नवरात्र उत्सव” कार्यक्रम सम्पन्न किया।

सिद्धपीठ के पीठाधिपति एवं जूना अखाड़ा के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी भवानी नन्दन यतिजी महाराज ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अलसर पर छात्राओं ने नाटक भगत सिंह, शिक्षा का महत्व, पर्यावरण, देवी गीत आदि की प्रस्तुति देकर लोगों को भावविभोर कर दिया। उपस्थित दर्शकों ने उनके मंचन की मुक्त कंठ से सराहना की। प्रस्तुतकर्ती लक्ष्मीना, करिश्मा, सोनाली, श्रेया, निधि, श्वेता, सिमरन, खुशी, गोल्डी, निशा, नेहा, रिया, रवीना, रचना रहीं ।

इस अवसर पर विशेष उपस्थिति लोगों में स्वामी मोहनानंद, बीएचयू आयुर्वेद विभाग की डा. रेखा, महाविद्यालय के प्राचार्य डा. रत्नाकर त्रिपाठी, शिक्षिका रिंकू सिंह,आरती सिंह,अंजू सिंह, वीणा मिश्रा, सुनीता मौर्या, शिखा सिंह, संघ्या यादव ने छात्राओं के प्रस्तुति की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। संचालन डॉ. अमिता दूबे और आभार ज्ञापन प्राचार्य डॉ. रत्नाकर त्रिपाठी ने किया।

Views: 34

Advertisements

Leave a Reply