डायबिटीज़ पर कार्य हेतु दक्षिण कोरिया में सम्मानित हुए गाज़ीपुर के डा. प्रशांत कुमार राय 

अमेरिकन डायबिटीज एसोसिएशन (एडीए) ने शोध पत्र प्रस्तुत करने हेतु किया आमंत्रित 


गाजीपुर। दक्षिण कोरिया में इंटरनेशनल कांग्रेस ऑफ डायबिटीज एंड मेटाबॉलिज्म पर आयोजित सेमिनार में जिले के होनहार डा. प्रशान्त राय ने मधुमेह पर व्यखान के जरिए उसके उपचार और बचाव के बारे में वैश्विक मंच पर कई देशों के ख्यातिलब्ध चिकित्सकों व वैज्ञानिकों के साथ अपने शोध को साझा किया। 

           जनपद के शेरपुर ग्राम पंचायत के डा प्रशान्त राय ने अपने शोध के जरिए अपने देश, प्रदेश, जिले और गांव के नाम को विश्व पटल पर एक रोशन किया है। डा. प्रशांत कुमार राय ने सियोल, दक्षिण में  09 से 11 अक्टूबर 2024 तक आयोजित कोरियाई डायबिटीज एसोसिएशन (केडीए), साइंटिफिक मीटिंग: 14वीं इंटरनेशनल कांग्रेस ऑफ डायबिटीज एंड मेटाबॉलिज्म में अपना नवीनतम शोध पत्र प्रस्तुत किया।

       कोरियन डायबिटीज ऑर्गेनाइजेशन के सदस्यों ने 14वें इंटरनेशनल कांग्रेस ऑफ डायबिटीज एंड मेटाबॉलिज्म (आईसीडीएम) में डॉ. प्रशांत कुमार राय को मधुमेह नियंत्रण के क्षेत्र में उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया। वहीं कोरियाई मधुमेह संगठन द्वारा डॉ. प्रशांत को अमेरिकी डॉलर में यात्रा अनुदान भी दिया गया। इसके साथ ही उन्हें अमेरिकन डायबिटीज एसोसिएशन (एडीए) द्वारा शिकागो, आईएल में 20-23 जून, 2025 को मैककॉर्मिक प्लेस कन्वेंशन सेंटर में 85वें वैज्ञानिक सत्र में अपना शोध पत्र प्रस्तुत करने के लिए भी आमंत्रित किया है। 

      डॉ. प्रशांत अभी डायबिटीज रिवर्सल पर काम कर रहे हैं। उनका कहना है कि देश से मधुमेह का खत्मा करने के लिए उन्हें अभी भी लंबा रास्ता तय करना है।  

 

Views: 120

Advertisements

Leave a Reply