ट्रेन की जद में आकर वृद्ध की मौत
गाज़ीपुर । वाराणसी भटनी रेल मार्ग पर गुरुवार की शाम, सादात थाना क्षेत्रांतर्गत कनेरी गांव के समीप रेलवे क्रासिंग के पास कृषक एक्सप्रेस ट्रेन की जद में आकर एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं एक बकरी भी ट्रेन से कट मरी। मृतक की पहचान कनेरी निवासी झम्मन राम (74 वर्ष) के रूप में हुई।
बताया गया कि मृतक झम्मन राम अपनो डेढ़ दर्जन बकरियों को रेलवे लाइन के निकट चरा रहे थे। वाराणसी से लखनऊ जा रही कृषक एक्सप्रेस को आते देख वह बकरियों को रेल लाइन से हांककर दुर कर रहे थे तभी आती ट्रेन से तेज झटका लगने से उनकी मौत हो गई।दुर्घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष सादात कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दि
या।
Views: 91
Advertisements