सड़क किनारे खोदे गड्ढे में मिला शव

गाज़ीपुर । एनएच 124डी पर सादात में सड़क किनारे नाला निर्माण हेतु महीनों पूर्व खोदकर छोड़े गए गड्ढे में इकट्ठा पानी में डूबकर गुरुवार को एक अधेड़ की मौत हो गई।


यह घटना सादात थाना क्षेत्र के सैदपुर-सादात मार्ग पर सादात यूनियन बैंक के निकट घटी। मृतक की पहचान नगर के वार्ड सात निवासी 41 वर्षीय शमीम ऊर्फ सोनू पुत्र स्व. अशरफ अली उर्फ झिल्लू के रूप में की गई।

बताया गया कि शमीम सुबह करीब नौ बजे अपने दिव्यांग पुत्र आयान के साथ बकरी चराते हुए वापस घर जा रहा था। वह कब और कैसे सड़क किनारे खोदे गए गहरे गड्ढे में एकत्रित पानी में डूबकर मर गया, इसकी जानकारी किसी को नहीं हुई। लगभग तीन घंटे बाद जब उसका शव पानी में दिखाई दिया तब घटना की जानकारी हुई। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर मौजूद लोगों ने घटना के लिए शासन प्रशासन को खरी खोटी सुनाते रहे। उन्होंने नाला निर्माण हेतु महीनों से गड्ढा खोद कर छोड़ दिए जाने पर ठेकेदार और संबंधित दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।  दुर्घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप सिंह मय टीम मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज‌‌‌ दिया।

Views: 134

Advertisements

Leave a Reply