प्रशासन की अनदेखी से सड़क निर्माण अधर में
गाज़ीपुर। प्रधानमंत्री सड़क योजना अंतर्गत विकास खंड सादात के ग्राम पंचायत शिशुआपार गांव में वर्ष 2000 में बनी डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क अत्यन्त जर्जर हालात में अपने भाग्य पर आंसू बहा रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि विकास खंड सादात अंतर्गत ग्राम पंचायत शिशुआपार में डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क पूर्व ग्राम प्रधान रामनाथ राय द्वारा वर्ष 1985 में बनवाकर खड़ंजा लगवाया गया था। वर्ष 2000में प्रधानमंत्री सड़क योजना अंतर्गत इसका पुनर्निर्माण हुआ था। बदलते समय के साथ यह सड़क काफ़ी जीर्ण अवस्था में हो गई। वर्तमान सरकार द्वारा प्रधानमंत्री सड़क योजना अंतर्गत पूर्व की बनी सड़कों का पुनर्निर्माण किया जा है लेकिन इसे बनाने के नाम पर लगभग पांच माह पहले ही विभाग द्वारा इस सड़क को खोद कर छोड़ दिया गया। बरसात के दिनों में आवागमन करने वाले अनेकों बुजुर्ग एवं बच्चे व राहगीर उखड़ी हुई गिट्टी मिट्टी में गिर कर चोटिल होते रहे हैं l ग्राम के डॉक्टर विनोद यादव, जगधारी यादव, चन्द्रिका यादव, दुर्गवीजय यादव, घूरन राजभर, गंगा राजभर, बनारसी राजभर, धर्मेंद्र राम, सुधई राम, अवधू राम, सुधा राय, बृजकिशोर राय, विजय राय, कमलेश राय, रामबली प्रजापति आदि सहित सैकड़ों लोगों ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी जी एवं जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इस सड़क को जन हित में शीघ्र बनवाने का आग्रह किया है।
Views: 150