पैदल मार्च कर पुलिस ने दिया सुरक्षा का भरोसा 

गाज़ीपुर। आगामी त्योहारों व लोकसभा चुनाव 

को लोकहितार्थ शान्ति पूर्ण और सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने हेतु पुलिस टीमें अपने क्षेत्रों में चक्रमण व पैदल मार्च कर जनमानस में सुरक्षा की भावना जागृत कर रही हैं।

       पुलिस क्षेत्राधिकारी सैदपुर शेखर सेंगर के नेतृत्व में थानाध्यक्ष सादात आलोक त्रिपाठी और पुलिस फोर्स ने शुक्रवार की शाम सादात नगर पंचायत क्षेत्र में पैदल रूट मार्च कर नागरिकों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। 

    इसके साथ ही नगर के होलिका दहन स्थल और नजदीक स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रथम पर बनने वाले मतदान केन्द्र का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को परखा। 

      क्षेत्राधिकारी ने निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने की प्रतिबद्धता जताते हुए आम नागरिकों से निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान किया।

उन्होंने जनता को आगाह किया कि यदि कोई अराजक तत्व चुनाव में गड़बड़ी करने की कोशिश करता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें।

Views: 42

Leave a Reply