छात्रों की जिंदगियों को तराशने में मदरसे अव्वल

गाज़ीपुर। मदरसा अनवारूल ओलूम सादात का चौथा सालाना जलसा शनिवार की रात संपन्न हुआ। मदरसे के नाजिम मौलाना मोहम्मद इद्रीश कासमी ने 1990 से कायम मदरसे की प्रगति रिपोर्ट पेश किया, वहीं जलसे में उपस्थित बीस छात्रों को साफा बांधकर दस्तारबंदी की गई।

       जलसे की शुरुआत हाफिज बिनयामिन द्वारा तिलावते कुरान पाक से की गई। जलसा की सदारत कर रहे झारखंड से आए मौलाना मुबारक हुसैन कासमी ने खेताब फरमाते हुए समाज के लिए शिक्षा को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि इस मदरसे में छात्रों की जिंदगियों को दीनी और दुनियावी एतबार से तराशा जा रहा है। इससे उनके आने वाले भविष्य में उन्हें किसी तरह की कोई कठिनाई न आने पाए। उन्होंने कहा कि तालीम के बिना कोई भी तरक्की नहीं कर सकता। इसलिए हर किसी को चाहिए कि अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी तालीम दिलाए। निजामत कर रहे मऊनाथ भंजन से आए मौलाना मंजुरूल हक ने कहा कि मजहब ए इस्लाम अमन और एकता का पैगाम देता है। जलसा में मौलाना अब्दुल्ला नासिर, मुफ्ती मुहम्मद इकबाल, मौलाना मुनीर कासमी, मौलाना मसूद गुफरानी, कारी मु. जावेद, ताविस रेहान ने भी विचार व्यक्त किए। जलसे में बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत किया।

Views: 49

Leave a Reply