विश्व पायलट दिवस पर सम्मानित हुए एंबुलेंस पायलट

ग़ाज़ीपुर। विश्व पायलट दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिला अस्पताल स्थित 102 और 108 एंबुलेंस कार्यालय पर एंबुलेंस पायलटों को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही बेहतर कार्य करने वाले पायलटों को जिला प्रभारी संदीप चौबे द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर उनका हौसला अफजाई किया गया।
जिला प्रभारी दीपक राय ने बताया कि वर्ष 2012 से जनपद में 108 एंबुलेंस की सेवा निशुल्क रूप से चलाई जा रही है। इस सेवा को आमजन तक पहुंचाए्ने में पायलट कड़ी मेहनत करता है, फिर उन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचा कर उसकी जिंदगी बचाने का काम करता है। ऐसे पायलटों का समय-समय पर विभाग द्वारा हौसला अफजाई किया जाता है।
बताते चलें कि 26 मई प्रति वर्ष विश्व पायलट दिवस के रूप में मनाया जाता है। ऐसे में शुक्रवार को समस्त 102 और 108 एंबुलेंस के पायलटों का सम्मान कर उन्हें विभाग के द्वारा सराहना पत्र दिया गया। कार्यक्रम में अखंड प्रताप सिंह, शिवम सिंह ,आशुतोष मिश्रा सहित अन्य पायलट व विभागीय लोग मौजूद रहे।

Views: 51

Leave a Reply