पिछड़ा वर्ग आयोग के राष्ट्रीय सदस्य ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां

जखनियां- गाजीपुर। पिछड़ा वर्ग आयोग के राष्ट्रीय सदस्य कौशलेंद्र सिंह ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा जखनिया विधानसभा में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके उत्तर प्रदेश एवम केंद्र सरकार की योजनाओं से लोगों को अवगत कराया।
   उन्होंने कहा कि केंद्र एवं उत्तर प्रदेश की सरकार ने प्रदेश और देशवासियों के लिए इस सरकार में जितने काम हुए हैं, उतने काम अन्य सरकारों में विगत 30 वर्षों में भी नहीं हो पाए थे।  उन्होंने बताया पहली बार पूरे उत्तर प्रदेश में हर जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने की योजनाएं बनाई गई जिसमें लगभग 29 मेडिकल कॉलेज बनकर उद्घाटन की प्रक्रिया मे हैं। प्रदेश में सफेदपोश माफियाओं एवं अपराधियों पर कानूनी कार्रवाई की गई है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में 24800000 किसानों को धन आवंटित किया गया। फसल बीमा में 2560000 से अधिक किसानों को 2208 करोड़ रुपए की क्षतिपूर्ति दी गई। वहीं 433.86 लाख मैट्रिक टन खाद्यान्न की सरकारी खरीद कर 78 हजार करोड़ का भुगतान किया गया। 3 लाख 92 हजार करोड़ फसली ऋण भुगतान, 36 हजार करोड़ से 86लाख किसानों का ऋण माफ 20 चीनी मिलों का आधुनिक करण एवं विस्तार, 3.77 लाख हेक्टेयर अतिरिक्त सिंचाई क्षमता में वृद्धि, कई नहीं यूनिवर्सिटी, 51 राजकीय महाविद्यालय, 28 इंजीनियरिंग कॉलेज, 771 कस्तूरबा विद्यालय खोले गए। स्वच्छ भारत मिशन में 2.61 करोड़ शौचालयों का निर्माण हुआ, नीट के अंतर्गत केंद्रीय कोटे में भी पिछड़ों को आरक्षण दिया गया, केंद्रीय विश्वविद्यालयों में टीचिंग, नॉन टीचिंग में ओबीसी एससी एसटी इंडिविजुअल के लिए बैकलॉग भरने की भरने का निर्देश हुआ। एक करोड़ 18 लाख परिवारों की पीएम जन आरोग्य योजना आयुष्मण भारत में 5लाख तक की चिकित्सा बीमा का  कवर मिला, मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में 4219000 लोगों को बीमा कवर, 425000 युवाओं को सरकारी नौकरी, तीन लाख युवाओं की संविदा पर नियुक्ति, डेढ़ करोड़ श्रमिकों को मनरेगा में रोजगार, 58758 महिलाएं बैंकिंग सखी के रूप में चयनित, श्री राम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या में विकास कार्य हेतु 300 करोड आवंटित, प्रयागराज में दिव्य कुंभ भव्य कुंभ का आयोजन, कई विश्व कीर्तिमान, काशी विश्वनाथ धाम का विकास एवं विस्तार, अयोध्या में भव्य दीपोत्सव कीर्तिमान, बनाया। मथुरा में भव्य कृष्ण उत्सव एवं बरसाना में महा रंग उत्सव का आयोजन, विंध्याचल में विकास विस्तार कार्य प्रगति पर, अविरल व निर्मल गंगा के प्रति जागरूकता हेतु देश में पहली बार गंगा यात्रा का आयोजन, वाराणसी में भव्य देश दीपावली का आयोजन सहित कई धार्मिक स्थलों का विकास किया गया। पूरे देश में हाईवे, घर-घर तक बिजली पूर्वांचल एक्सप्रेस का निर्माण जैसे कार्य भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है। आगे भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार विकास के लिए कटिबद्ध है।
     इस मौके पर किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री वृज नंदन सिंह, भाजपा जिला व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रमोद वर्मा, मंडल अध्यक्ष उमाशंकर यादव, ओमप्रकाश राम, लाल जी गोंड़,रिपुंजय सिंह, इंद्रदेव कुशवाहा, दिनेश यादव, अजित गिरी, राकेश सिंह, शिव शंकर चौहान, ओम प्रकाश दुबे, राजदीपक सिंह, वेद पांडेय सहित प्रमुख लोग मौजूद रहे

Visits: 65

Leave a Reply