सफल विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा में नि:शुल्क प्रवेश देगा लालसा ग्रुप


गाजीपुर। सीबीएसई इंटरमीडिएट में सफल हुए छात्रों को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए लालसा ग्रुप के प्रबंध निदेशक अजय यादव ने सफल हुए विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा में निःशुल्क प्रवेश देने की घोषणा की है।

लालसा इंटरनेशनल स्कूल रायपुर के प्रधानाचार्य वासुदेव सिंह यादव ने भी सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए बताया कि विद्यालय का परीक्षाफल शत- प्रतिशत रहा। विद्यालय के  बच्चों ने 90% से ज्यादा अंक प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया। इनमें मानसी सिंह 93%, श्रद्धा यादव 92.5%, शिखा यादव 92%, साक्षी सिंह 91%, अतुल यादव 90℅, पूजा मौर्य 90℅ एवं प्रतिष्ठा सिंह एवं  स्नेहलता कुमारी ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। निदेशक अजय यादव ने बताया की विद्यालय के सभी सफल विद्यार्थी लालसा ग्रुप द्वारा संचालित इंजीनियरिंग एवं फार्मेसी एवं अन्य संचालित पाठ्यक्रमों में  नि:शुल्क प्रवेश ले सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के चलते सीबीएसई को शिक्षण सत्र 2020- 21 में बोर्ड की परीक्षाएं रद्द करनी पड़ी थी। सीबीएसई मूल्यांकन प्रणाली के जरिए छात्र का परीक्षा परिणाम जारी किया गया है। बोर्ड द्वारा  मूल्यांकन मानदंड तैयार किया गया था जिसके अनुसार कक्षा 12 के छात्रों के अंकों का आकलन  40:30:30 फॉर्मूला पर किया गया है ।

Views: 27

Leave a Reply