पंचतत्व में विलीन हुए वरिष्ठ पत्रकार गुलाब राय, विधायक,डीएम,एसपी, गणमान्य जनों के साथ पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

गाजीपुर। गाज़ीपुर पत्रकार एसोसिएशन के निवर्तमान अध्यक्ष गुलाब राय ने मंगलवार की शाम को लगभग 5 बजे जिला अस्पताल में अंतिम सांस ली, उसके बाद देर शाम उनका शव उनके पैतृक गांव गढ़ुवा मकसूदपुर पहुँचा, जहां क्षेत्र के लोगो ने नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दी।
     बुधवार 28 जुलाई को स्व० गुलाब राय का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव गरुआ मकसूदपुर से वाहन के द्वारा, गाज़ीपुर कचहरी स्थित, गाज़ीपुर पत्रकार एसोसिएशन के भवन पर लाया गया, जहां पहले से उपस्थित गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन के सदस्यों, पत्रकारों, गणमान्य नागरिकों, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ गाज़ीपुर के जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, एसपी डॉ. ओमप्रकाश सिंह, सदर विधायक संगीता बलवंत, नगर पालिका के निवर्तमान चेयरमैन विनोद अग्रवाल और सैकड़ों की संख्या में प्रबुद्ध नागरिकों ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि करके भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उसके बाद उनके पार्थिव शरीर को लेकर परिजन, पत्रकार गण और प्रबुद्ध नागरिक जन गाजीपुर के बैकुंठ धाम आए, जहां उनके बड़े पुत्र ने पूरे विधि विधान से उनको मुखाग्नि दी।
   बताते चलें कि वरिष्ठ पत्रकार और दैनिक आज अखबार के वरिष्ठ छायाकार और पत्रकार रहे गुलाब राय लम्बे अरसे से पत्रकारिता जगत से जुड़े हुए थे। वे पत्रकार हितों के लिए सदैव सजग रहेप्रहरी की भूमिका में रहे। जनपद के स्वच्छ छवि के बेबाक और जुझारू पत्रकारों में उनका नाम हमेशा अग्रणी भूमिका में रहा है। पिछले कुछ दिनों से उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा था, चिकित्सकों के अनुसार गुलाब राय को तीन दिन पहले सांस लेने में तकलीफ के कारण जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था । जहां मंगलवार की शाम उनकी मौत हो गयी। उनकी मौत पर पत्रकार एसोसिएशन, गाजीपुर ,द्वारा जिला चिकित्सालय गाजीपुर में तत्समय तैनात चिकित्सकों द्वारा लापरवाही बरते जाने तथा आक्सीजन की उपलब्धता के सम्बन्ध में की गयी लापरवाही से अवगत कराया गया जिस पर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वि0रा0 राजेश कुमार सिंह को घटना की जॉच हेतु नामित करते हुए उपर्युक्त घटना से समबन्धित समस्त पहलुओ की जॉच कर सुस्पष्ठ जॉच आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।
     पत्रकार भवन पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक डा.ओमप्रकाश सिंह, सूचना अधिकारी राकेश कुमार, नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन विनोद अग्रवाल, बिरनो ब्लाक प्रमुख राजन, पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दुबे, समाजसेवी विवेक कुमार सिंह शम्मी, मोहित श्रीवास्तव, अजय राय दारा, भाजपा कार्यसमिति सदस्य सुनील सिंह, एमएलसी विशाल सिंह चंचल के प्रतिनिधि पप्पू सिंह, आनंद सिंह, सत्यदेव डिग्री कालेज के निदेशक अमित रघुवंशी, काउंलर दिग्विजय उपाध्याय, यातायात प्रभारी अजय सिंह कसाना, भाजपा नेता रविंद्र श्रीवास्तव, बसपा पूर्व जिलाध्यक्ष रामप्रकाश गुड्डू, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुभाष राम, कांग्रेस नेता संटू जैदी, पूर्व प्रधान संजय राय मंटू, डा. अवधेश बलवंत, कर्मचारी नेता अंबिका दुबे, कर्मचारी नेता दुर्गेश श्रीवास्तव, भाजपा नेता दुर्गेश सिंह, समाजसेवी कुंवर विरेंद्र सिंह, सपा युवा नेता अभिनव सिंह, कर्मचारी नेता रामानुज राय, चंद्रिका यादव, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश कुशवाहा, क्षत्रिय युवा जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह, कमलेश लाला, रिंकू अग्रवाल के साथ ही पत्रकारों में जागरण ब्यूरो चीफ सर्वेश मिश्रा, अमर उजाला के ब्यूरो चीफ नितिश सिंह, आज ब्यूरो चीफ सत्येंद्र शुक्ला,सूचना अधिकारी राकेश कुमार, धनंजय, अजय कुमार मौर्या, आमिर, गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद पांडेय, महामंत्री मोहन तिवारी, अभिषेक सिंह, शिवप्रताप तिवारी, पवन श्रीवास्तव, चंद्रमौली पांडेय,डा. ए.के. राय, अशोक श्रीवास्तव सुमंत सिंह सकरवार, नरेंद्र पांडेय, अनिल कश्यप, आशुतोष त्रिपाठी, आलोक त्रिपाठी, विनय कुमार सिंह बीनू, इंद्रासन यादव, अनिल उपाध्याय, पंकज पांडेय, देवव्रत विश्वकर्मा, सोनू तिवारी, विनोद गुप्ता, शिवकुमार कुशवाहा,रामजन्म कुशवाहा, संजीव, करुणेंद्र राय, बबलू खरवार, शशिकांत तिवारी, शशिकांत यादव, दुर्गविजय सिंह, काशी सिंह, कमलेश यादव, विक्की, अजय राय बबलू, वेदप्रकाश शर्मा, डा. शरद वर्मा, मोनू, भाजपा मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा सहित समाजसेवियों, वुद्धिजीवियों, राजनीतिक दलों के नेताओं व पत्रकारों ने माल्यार्पण व पूष्पांजलि अर्पित की।
     इसके बाद शव यात्रा श्मशान घाट के लिए निकली। यहां पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि स्व. राय के पुत्र मंजीत राय ने दी।
     स्व. राय के निधन पर विभिन्न पत्रकार संगठनों ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

Visits: 113

Leave a Reply