गाजीपुर डांस फेस्ट 2019 ! जिले के प्रतिभागियों का आडिशन 28 अप्रैल को

गाजीपुर (उत्तर प्रदेश),14 अप्रैल 2019। गाजीपुर वेलफेयर महोत्सव अंतर्गत “गाजीपुर डांस फेस्ट 2019” पर दौराने चर्चा क्लब के मिडिया प्रभारी प्रदुम्न जायसवाल ने बताया की देश के कई जिलों में वीडियो आडिशन शुरू हो चुका है। गाजीपुर जनपद का आडिशन 28 अप्रैल 2019 दिन रविवार को शहर के गौरीशंकर पब्लिक स्कुल के “गौरीशंकर सभागार” में प्रातः 10 बजे से आरम्भ होगा। वाराणसी जनपद के प्रतिभागियों का आडिशन 21अप्रैल2019 दिन रविवार को अभिनन्दन वाटिका चितईपुर में प्रातः 10 बजे से होगा। पटना, दिल्ली, लखनऊ, आज़मगढ़, इलाहाबाद एवं गोरखपुर में आडिशन मई माह में आयोजित किया जायेगा। जनपद गवर्नर पवन पाण्डेय के अनुसार इस कार्यक्रम के मुख्य निर्णायक आकृष्ठ डांस अकैडमी दिल्ली के डांस डायरेक्टर हिमांशु कटारिया होंगे तथा सभी नृत्य प्रतियोगियों के साथ एक दिवसीय निशुल्क कार्यशाला भी आयोजित करेंगे।

इस कार्यक्रम में उत्कृष्ठ प्रतियोगियों की पुरस्कार स्वरूप 25000 रुपये की धनराशि प्रदान की जायेगी। इस प्रक्रिया में देश के विभिन्न शहरों में रजिस्ट्रेशन एवं ऑडिशन की व्यवस्था विभिन्न तिथियों पर दी जायेगी। सभी ऑडिशन को संपन्न कराने के लिए क्लब सदस्य संजय वर्मा के नेतृत्व में पाच सदस्यीय दो टीमों में अविनाश मल्होत्रा, सोनू, सिद्धार्थ, सुजीत सिंह, सौरभ पटेल, प्रमोद, राजेश महतो, बाबूलाल, अमित एवं अनिल का चयन किया गया है। क्लब आडिटर डॉ० जीतेन्द्र कुमार को कार्यक्रम प्रभारी तथा धर्मेन्द्र जायसवाल को संयोजक व प्रदुम्य जायसवाल को मीडिया प्रभारी चुना गया है।
इस अवसर पर डॉ० जीतेन्द्र कुमार, धर्मेन्द्र जायसवाल, धीरेन्द्र त्रिपाठी, सुर्यरेख मणि, प्रमोद बिन्द, सत्यदेव दुबे, गोपी सिंह कुशवाहा, रामनगीना प्रजापति, रामनाथ कुशवाहा, अजय दुबे, सतेन्द्र श्रीवास्तव, राहुल प्रताप मिश्रा,नौशाद अहमद, विमलेश राय एवं राम कुमार विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष डॉ० शरद कुमार वर्मा ने की।

Views: 77

Leave a Reply