हादसा ! गैस विस्फोट फटने से छह लोगों की मौत और 5 लोग जख्मी

जौनपुर (उत्तर प्रदेश),28 मार्च 2019। जिले के जगदीशपुर रेलवे क्रासिंग के समीप आज शाम आक्सीजन गैंस सिलेंडर के फटने से छह लोगों की मौत और पांच लोग के बुरी तरह जख्मी होने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
बताया गया है कि जगदीशपुर रेलवे क्रासिंग के समीप स्थित सिंह आक्सीजन गैसेज में शाम लगभग 5 बजे तेज धमाके के साथ आक्सीजन सिलेण्डर फट गया। जोरदार धमाके के चलते मकान भी गिर पड़ा और उसके मलबे में दुकान में मौजूद लोग व राहगीर भी दब गये। बिल्डिंग के गिरते ही वहां अफरा-तफरी मच गयी। सूचना पर आननफानन में पुलिस व अग्निशमन दस्ता मौके पर पहुंच राहत एवं बचाव कार्य में जुट गया। उन्होंने मलबे में दबे ग्यारह घायलों को मलवे से निकालकर आनन-फानन जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उपचार के दौरान छह लोगों की मौत हो गयी और पांच घायलों का इलाज जारी है। हादसे की जानकारी पर जिलाधिकारी अरिवंद मलप्पा बंगारी व पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी भी मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली।जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी ने मृतकों के परिजनों को दो -दो लाख और घायलों को पचास पचास हजार रूपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

अपडेट
जिले के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के जगदीशपुर रेलवे क्रासिंग के समीप ही कोतवाली क्षेत्र के खजुरहवां निवासी सत्य प्रकाश सिंह व उनके भाईयों की मेडिकल आक्सीजन गैस सिलेंडर की दुकान है, जिसमें कल संध्या समय गैस सिलेंडर फटने से हादसा हुआ था। फायरब्रिगेड व पुलिस ने मौके पर पहुंच मोर्चा सम्भाला और कठिन प्रयासों के बाद मलबे में दबे सात लोगों को बाहर निकाल कर जिला अस्पताल भेंजा था। जहां चिकित्सा के दौरान दो लोगों की मौत हो गयी। बचाव कार्य में लगी टीम ने संध्या सात बजे मलबे से तीन अन्य शवों को बाहर निकाला।
दुर्घटना में पांच घायलों में कुमारी अंशु यादव 17 वर्ष, कुमारी ज्योति यादव 19 वर्ष निवासी जमैथा, मसताब आलम 24 वर्ष निवासी कचगांव नई बाजार थाना जफराबाद, संजय 38 वर्ष निवासी कटहरा थाना जलालपुर व महेंद्र गिरी 52 वर्ष शादीपुर सिकरौली थाना जलालपुर हैं। मृतकों में तीन की पहचान प्रेम प्रकाश सिंह35 वर्ष, रामयज्ञ यादव 55 वर्ष निवासी मड़ियाहूं और आशु यादव20 वर्ष निवासी खटहरा के रुप में हुई जबकि अन्य दो मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है।

Views: 42

Leave a Reply