ऑनलाइन ठगी के शिकार युवक ने लगाया मौत को गले

गाजीपुर(उत्तर प्रदेश),19 जनवरी 2019। बिरनो थाना क्षेत्र के जयरामपुर निवासी रवि गुप्ता 25 वर्ष ने ठगी का शिकार होने के बाद आज अलसुबह अपने शरीर पर मिट्टी का तेल छिड़क, आग लगाकर आत्महत्या कर ली।पूर्व में उसने अपनी दुकान के लिए बैंक से लोन भी ले रखा था और अब अपनी दुकान भी बंद कर दिया था। बताया गया कि रवि पुत्र रामानंद गुप्ता ऑनलाइन फोर व्हीलर खरीदने के लिए प्रयासरत था और इसके चलते वह आनलाइन ठगी का शिकार हो गया। उसने साइबर अपराधियों की मांग के अनुसार चार पहिया वाहन के लिए लगभग 200000 से अधिक रुपए उनके बताए गए खाते में जमा कर दिया था परंतु बाद में जब उसने उनसे बात करने की कोशिश किया तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ मिला। ठगी का शिकार होते हुए अपने पैसों को डूबते देख वह तनाव में था और आज अलसुबह उसने छत पर जाकर दरवाजा बंद कर स्वयं पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा लिया। काफी देर बाद जब वह ऊपर से नीचे नहीं उतरा तो परिजन सीढ़ी के रास्ते छत पर पहुंचे परन्तु छत का दरवाजा उधर से बंद था। इसके बाद किसी तरह लोग छत पर पहुंचे तो वहां की स्थिति देख सन्न रह गये। वहां रवि जली अवस्था में मृत पड़ा था।

आननफानन में लोगों ने इसकी सूचना पुलिस व अन्य लोगों को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और ठगों द्वारा भेजे गए खातों की जानकारी हेतु कार्यवाही कर रही है। पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया जिसका अतिम संस्कार गाजीपुर श्मशानघाट पर किया गया।

Views: 140

Leave a Reply