वृक्षारोपण ! पर्यावरण सुरक्षा हेतु पेड़ लगायें

पीलीभीत(उत्तर प्रदेश),19 जनवरी 2019।माइक्रोप्लान निरूपण के अंतर्गत सर्वजनिक स्थानों व किसानों की सहमति से तहसील कलीनगर ब्राही रेंज के अंतर्गत मझारा तालुके महाराजपुर में पौधारोपण के लिए वन विभाग द्वारा वृक्षारोपण करने का निर्णय लिया गया। वन विभाग द्वारा लगाए गए चौपाल में लोगों ने पौधे लगाने की सहमति दी जिससे हमारे पर्यावरण संरक्षण को बल मिलेगा। पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए पेड़ बहुत ही सहायक है। जनपद क्षेत्र के जंगल टाइगर रिजर्व में चयनित किए गए और पेड़ों को बचाए रखने को लेकर के शासन काफी सहमति जता रहा है। प्रदेश की 22 करोड़ जनसंख्या के आधार पर शासन द्वारा भी इतने ही पौधे रोपित किए जाने का लक्ष्य बनाते हुए इसकी जिम्मेदारी वन विभाग को सौंप दी गई है। माइक्रोप्लान ग्राम पंचायत जन सहभागिता के तहत ब्राही रेंज के क्षेत्रीय वन अधिकारी के निर्देश में खजूरिया वीरखेड़ा में फॉरेस्ट गार्ड प्रदीप कुमार अपनी टीम के साथ गांव में पहुंचकर ग्रामीणों को पेड़ों के महत्व के बारे में जानकारी दी, साथ ही किसानों को शीशम नीम,आम,सफेदा, यूकेलिप्टस, सागौन अनेक फलदार वृक्षों को निशुल्क पौधा शासन द्वारा दिए जाने का आश्वासन दिया। इस दौरान कास्तकारों के नाम और मोबाइल नंबर अंकित किए गए। फॉरेस्ट गार्ड से मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि कास्तकारों की सहमति से शासन को यह सूची भेजी जाएगी। बैठक में 7000 पौधे रोपित करने को किसान सहमत हुए। यह पौधे बरसात के महीनों में उपलब्ध कराए जाएंगे। चौपाल में वनकर्मी भरत कुमार,सोनू कुमार,राम प्रसाद,रामराजी देवी, लल्लन यादव, लाभ सिंह, मिठाई लाल, राम जन्म,वीरेंद्र यादव,बिंदेश्वर पटेल, विद्याधर, नंदकिशोर,दयाशंकर, सुभाष,रतन यादव,घरभरन यादव,ओम प्रकाश,बिंदु यादव,श्रवण कुमार, कैलाश यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – श्रवण यादव

Views: 67

Leave a Reply