स्वदेशी तोप ! सेना को मिला के-9 वज्र का साथ

नई दिल्ली, 19 जनवरी 2019। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मेक इन इंडिया’ के तहत सूरत के हजीरा में लार्सन एंड टूब्रो (एल एंड टी) प्लांट में विकसित बहुउद्देश्यी के-9 वज्र युद्धक टैंक को आज सेना को सौंपा। प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में यह सेना के युद्धक बेड़े में शामिल हो गया। सूरत की होवित्जर तोप निर्माण इकाई का उद्घाटन किया। नयी तकनीकी से लैस इस स्व-संचालित वज्र टैंक को ‘टैंक सेल्फ प्रोपेल्ड होवरक्राफ्ट गन’ कहा गया है। अपनी खासियत के चलते यह बोफोर्स टैंक से भी आगे है।

Views: 75

Leave a Reply