राष्ट्रपति ! गरीब सवर्ण आरक्षण बिल को  मिली मंजूरी

नई दिल्ली, 12 जनवरी 2019 । संसद के दोनों सदनों से ‘पास’ आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के लिए 10 प्रतिशत के आरक्षण बिल को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपनी मंजूरी दे दी। सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है और एक हफ्ते के अंदर ये कानून बन जाएगा। इस मंजूरी के साथ ही सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में सामान्य वर्ग के गरीबों को 10 प्रतिशत आरक्षण का रास्ता साफ हो गया है। इसमें प्रावधान है कि सामान्य वर्ग के जिन परिवारों की वार्षिक आय 8 लाख रुपए तक है, उनको इस आरक्षण का लाभ मिलेगा। इस बिल को पारित कराने के लिए लोकसभा और राज्यसभा में संविधान (124वां संशोधन) विधेयक पारित कराया गया।

Views: 110

Leave a Reply