गुरु गोविंद सिंह ! प्रधानमंत्री ने उनके सम्मान में जारी किया सिक्का

नई दिल्ली, 13 जनवरी 2019। सिखों के 10वें गुरु गोविंद सिंह की 352वीं जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रविवार को उनके सम्मान में स्मारक सिक्का जारी किया। प्रधानमंत्री मोदी के आवास पर सम्पन्न हुए समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी मौजूद रहे। अपने सम्बोधन में पीएम मोदी ने गुरु गोविंद सिंह जी को एक अच्‍छे योद्धा के साथ ही एक कवि भी बताते हुए नमन किया। कहा के गुरु गोविंद सिंह जी खालसा ग्रंथ के जरिये पूरे देश को जोड़ा। आज यह मेरा सौभग्‍य है कि मुझे उनके सम्‍मान में सिक्‍का जारी करने का सुअवसर मिला है। सरकार ने फैसला किया है कि यह प्रकाशोत्स व देश भर में मनाया जाएगा और विदेशों में भी जितनी भी एंबेसी है, हर जगह प्रकाशोत्सव मनाया जाएगा। अगस्त 1947 में जो गलती हुई थी उसका प्रायश्चित भी हमारी सरकार ने किया है और अब करतारपुर कॉरीडोर बनाया गया है। अब जनता अपनी आखों से वहां जाकर दर्शन कर सकती है।
इससे पूर्व प्रधानमंत्री पांच जनवरी, 2017 को पटना में गुरु गोविंद सिंह की 350वीं जयंती पर आयोजित समारोह में शामिल होकर एक स्मारक डाक टिकट भी जारी किया था।
बताते चलें कि पटना में सिखों के दसवें गुरु के जन्म स्थान तख्त हरमंदिर पटना साहिब में यहां 11 जनवरी से तीन दिवसीय गुरु गोविंद सिंह का 352 वां प्रकाश पर्व आरम्भ हुआ था। इस समारोह में विभिन्न प्रान्तों व क्षेत्रों से सिख श्रद्धालु तख्त हरमंदिर पटना साहिब में मत्था टेकने पहुंचे हैं।

Views: 54

Leave a Reply