शिक्षक भर्ती परीक्षा ! कट ऑफ हुई जारी

लखनऊ (उत्तर प्रदेश),08 जनवरी 2018।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंजूरी के बाद उनहत्तर हजार शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा का कट ऑफ कल देर रात जारी हो गया है। इसके अनुसार जहां सामान्य अभ्यर्थियों के 65 प्रतिशत तो आरक्षित अभ्यर्थियों को 60 प्रतिशत अंक लाने होंगे अर्थात 150 अंकों की सम्पन्न हुई इस परीक्षा में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 97 तो आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 90 अंक लाने होगे। अपर मुख्य सचिव डा. प्रभात कुमार के अनुसार इस माह के अंतिम सप्ताह में शिक्षक भर्ती हेतु आवेदन लिए जाएंगे और 15 फरवरी तक नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व सितम्बर, 2018 की सम्पन्न 68,500 शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में कट आफ के 45 व 40 अंक निर्धारित किये गये थे परन्तु इस बार परिक्षार्थियों की बड़ी संख्या के कारण इसके लिए 65 व 60 प्रतिशत कर दिया गया। बताते चलें कि इस शिक्षक भर्ती परीक्षा में तकरीबन सवा चार लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने अपनी किस्मत आजमाई है और सम्भवतः 22 जनवरी को इसका परिणाम भी घोषित हो जायेगा।

Views: 272

Leave a Reply