टी-18 ट्रेन ! मुरादाबाद से शुरू हुई सुसज्जित यात्रा

मुरादाबाद(उत्तर प्रदेश),18 नवम्बर 2018।
अत्याधुनिक तकनीक से परिपूर्ण मेक इन इंडिया टी-18 ट्रेन आज मुरादाबाद से नजीबाबाद के लिए रवाना हो गई। ट्रेन-18 का पहला ट्रायल मुरादाबाद से सहारनपुर के बीच पहले से चिन्हित करीब 100 किलोमीटर के ट्रैक पर होगा।

आज सबेरे आरडीएसओ की टीम और चेन्नई की इंजीनियरिंग टीम ने ट्रेन में संयंत्र लगाकर ट्रेन को रवाना किया। आज पहले चरण में यह ट्रेन 30 किमी प्रति घंटा की दर से चलेगी, उसके बाद फिर इसे 60 और बाद में 90 किमी प्रति घंटा और उससे तीव्र गति से की दौड़ेगी।
ट्रेन के सीनियर इंजीनियर एल नरसिम्हा ने कहाकि इसमें बिल्कुल नई तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिससे यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। हर कोच में वाईफाई और स्क्रीन के साथ ऑडियो सिस्टम भी लगा है। साथ ही, एक्सक्यूटिव कोच में ऑटोमैटिक सीट है, जो 360 डिग्री पर घूम सकेगी। अभी ट्रेन को ट्रायल पर परखा जा रहा है। मंगलवार से ट्रेन का अधिकृत ट्रायल शुरू होगा। इससे पूर्व, डीआरएम अजय कुमार सिंघल ने बताया कि इस ट्रेन को चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्टरी में तैयार किया गया है। टी-18 फिलहाल रेलवे के शोध संस्थान आरडीएसओ के अधीन है और आरडीएसओ के अधिकारी ही आधुनिक मशीनों व तकनीक के माध्यम से इस गाड़ी का परीक्षण करेंगे। इसके दरवाजे ऑटोमैटिक हैं, जो ट्रेन चलने और रुकने पर बंद होंगे और खुलेंगे। यही नहीं, ट्रेन के अंदर और बाहर सीसीटीवी भी लगे हैं।

Views: 95

Leave a Reply