फटा ग्रेनेड ! निरंकारी डेरे पर आतंकी हमला

अमृतसर (पंजाब),18 नवंबर 2018। जिले के राजासांसी के गांव अधीवाला के निरंकारी डेरे पर सबेरे किये गए ग्रेनेड हमले में जहां तीन लोगों की मौत हो गयी,वहीँ करीब एक दर्जन लोग घायल हो गये।बताया गया कि निरंकारी भवन में सतसंग के दौरान वहां पहुंचे बाइक सवार दो युवकों ने बम फेंक दिया। इस विस्फोट के चलते भगदड़ मच गयी और लोग इधर उधर भागने लगे। अचानक हुए इस विस्फोट के चलते 3 लोगों की मौत हो गई तथा दर्जनों लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने बचाव व राहत कार्य में जूट गयी। पुलिस ने घेराबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरु कर दी।
आशंका जताई जा रही है कि यह आतंकियों द्वारा किया गया विस्फोट भी हो सकता है। उल्लेखनीय है कि एक खुफिया सूचना में दावा किया गया है कि जैश-ए-मोहम्मद के छह से सात आतंकवादियों का एक समूह राज्य में, खासतौर से फिरोजपुर में मौजूद है। चार लोगों ने पिछले सप्ताह पठानकोट जिले में माधोपुर के समीप एक ड्राइवर से एसयूवी छीन ली थी जिसके बाद से राज्य अलर्ट पर है।
पंजाब सरकार ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक मदद तथा
घायलों का मुफ्त इलाज उपलब्ध कराने का ऐलान किया है।
पुलिस तथा सुरक्षा एजेंसियां मौके की जांच में लगी है। विस्तृत जानकारी की प्रतिक्षा है। इसके चलते दिल्ली तथा हरियाणा में हाई एलर्ट जारी कर दिया गया है।

Visits: 104

Leave a Reply