श्रीराम जन्मस्थली! बदली नहीं जा सकती

वाराणसी,18 नवंबर 2018 । बीएचयू में विश्व हिन्दू परिषद के संस्थापक अध्यक्ष अशोक सिंघल की पुण्यतिथि पर ‘‘श्रीराम जन्म भूमि मंदिर: स्थिति एवं संभावनाएं’’ विषय पर आयोजित व्याख्यान में राज्यसभा सांसद डॉ सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि मस्जिद तो नमाज पढ़ने का जरिया है और नमाज कहीं भी पढ़ी जा सकती है परन्तु भगवान राम की जन्मस्थली बदली नहीं जा सकती। उन्होंने कहा कि राम मंदिर हमारे अस्मिता और अस्तित्व का मुद्दा है। कोई ताकत हमें राम मंदिर निर्माण से नहीं रोक सकती।’’ उन्होंने कहा कि आरोप लगाया जाता है कि 1992 में मस्जिद तोड़ी गई। लेकिन सच तो यह है कि हिंदुओं ने नया मंदिर बनाने के लिए पुराने मंदिर को तोड़ा था।

Views: 40

Leave a Reply