फीफा वर्ल्ड कप 2018!रुस को हरा क्रोएशिया सेमीफाइनल में, पेनल्टी शूटआउट में क्रोएशिया ने रूस को 4-3 से दी मात

नई दिल्ली, 08 2018 । सोचि (रूस)में खेले जा रहेे फीफा विश्व कप के दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में क्रोएशिया ने शनिवार को फीफा विश्व कप 2018 के क्वार्टरफाइनल में मेजबान रूस को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से हरा सेमीफाइनल में अपना स्थान बना लिया। क्रोएशिया ने 20 साल के बाद विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया । इससे पूर्व क्रोएशिया 1998 में पहली बार विश्व कप के सेमीफाइनल पहुंचा था। पेनल्टी शूटआउट से पहले दोनों टीमों का स्कोर 2-2 से बराबर था। मैच के हाउ टाइम तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर थीं। रूस ने मैच के 31वें मिनट में चेरीशेव के गोल से 1-0 से बढ़त बनायी तो आठ मिनट बाद ही क्रोएशिया के ए. क्रैमानिक ने गोल दाग स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। इसके बाद मिले अतिरिक्त समय में क्रोएशिया में 2-1 की बढ़त बनायी तो बाद में रूस ने उसे बराबरी पर ला दिया। इसके बाद गेम पेनल्टी शूटआउट तक जा पहुंचा । शूटआउट में क्रोएशिया ने रूस को 4-3 से शिकस्त दी।शूटआउट से पहले क्रोएशिया के लिए एंद्रेज करामारिक (39वें मिनट) और डोमागोज विदा (101 मिनट) ने गोल दागा जबकि रूस के लिए डेनिस चेरीशेव (31वें मिनट) और मारियो फनार्डेज (115वें मिनट) ने गोल किया था।अब क्रोएशिया का मुकाबला बुधवार को सेमीफाइनल में इंग्लैंड से होगा।

Views: 50

Leave a Reply