फेक यूनिवर्सिटी ! डिग्री  की नहीं है कोई मान्यता

दिल्ली, 25 अप्रैल 2018। विश्व विद्यालय नियामक संस्था “विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC)” कल मंगलवार को जारी अपने आदेश में देश में संचालित 24 फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची जारी कर उनसे बचने की सलाह दी है।आयोग ने स्कूली शिक्षा पास कर विश्व विद्यालयीय शिक्षा हेतु किसी भी विश्व विद्यालय में प्रवेश लेने से पूर्व उसके बारे में जानकारी लेने की हिदायत छात्रों को दी है। कहा कि इस समय देश में चौवीस विश्व विद्यालय फर्जी हैं जिसमें आठ दिल्ली में ही कार्यरत हैं। आयोग द्वारा जारी एक नोटिस में कहा गया है कि विद्यार्थियों एवं आम लोगों को सूचित किया जाता है कि देश के विभिन्न हिस्सों में 24 स्वयंभू विश्वविद्यालय यूजीसी अधिनियनम का उल्लंघन कर संचालित हो रहे हैं। यूजीसी ने ऐसे विश्वविद्यालयों को फर्जी घोषित करते हुए कहा कि उन्हें कोई डिग्री प्रदान करने का हक नहीं है। ऐसी अवैध यूनिवर्सिटी में —

उत्तर प्रदेश —
महिला ग्राम विद्यापीठ/विश्वविद्यालय प्रयाग, इलाहाबाद।
गांधी हिंदी विद्यापीठ, प्रयाग, इलाहाबाद।
नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रोकांपलेक्स होम्योपैथी, कानपुर
नेताजी सुभाषचंद्र बोस यूनिवर्सिटी, अचलताल, अलीगढ़
उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय, कोसीकला, मथुरा
महाराणा प्रताप शिक्षा निकेतन विश्वविद्यालय, प्रतापगढ़
इंद्रप्रस्थ शिक्षा परिषद, इंस्टीट्यृूशनल एरिया, खोड़ा माकनपुर, नोयडा
गुरुकुल विश्वविद्यालय, वृंदावन, मथुरा
दिल्ली —–//
वाराणसेय संस्कृत विश्वविद्यालय, जगतपुरी दिल्ली
कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड, दरियागंज दिल्ली
यूनाइटेड नेशंस यूनिवर्सिटी दिल्ली
वोकेशनल यूनिवर्सिटी, दिल्ली
एडीआर सेंट्रीकन्यूरिडिकल यूनिवर्सिटी, एडीआर हाउस, राजेन्द्रनगर दिल्ली
इंडियन इंस्टीट्यूटी ऑफ साइंस एंड इंजीनियरिंंग, दिल्ली
बिहार —-
मैथली विश्वविद्यालय, दरभंगा, बिहार
कर्नाटक —
बड़ागानवीसरकार वल्र्ड ओपन यूनिवर्सिटी एजुकेशन सोसायटी गोकांक, बेलगाम
केरल —-
सेंट जॉन विश्वविद्यालय, कृष्णटम
मध्य प्रदेश —
केसरवानी विद्यापीठ जबलपुर
महाराष्ट्र —
राजा अरेबिक यूनिवर्सिटी नागपुर
तमिलनाडु —
डीबीडी संस्कृत विश्वविद्यालय, पुत्तुर त्रिची, तमिलनाडु
पश्चिम बंगाल —
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आल्टरनेटिव मेडिसिन, कोलकाता
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आल्टरनेटिव मेडिसिन एंड रिसर्च, ठाकुरपुर कोलकाता
उड़ीसा —
नवभारत शिक्षा परिषद, अन्नपूर्णा भवन, शक्तिनगर, राउरकेला हैं।

यूजीसी ने आगाह किया है कि ऐसी यूनिवर्सिटी से कोई कोर्स न करें। एडमिशन लेने के दौरान छात्र सोच समझकर विश्वविद्यालय या कालेज का चुनाव करें। उनकी एक गलती से उनका पूरा कॅरियर नष्ट हो सकता है।

Fake Universities:

UGC on Tuesday published this list:

1. Maithili University/Vishwavidyalaya, Darbhanga, Bihar.

2. Commercial University Ltd., Daryaganj, Delhi.

3. United Nations University, Delhi.

4. Vocational University, Delhi.

5. ADR-Centric Juridical University, ADR House, 8J, Gopala Tower, 25 Rajendra Place, New Delhi – 110008.

6. Indian Institution of Science and Engineering, New Delhi

7. Viswakarma Open University for Self-employment, India, Rozgar Sewasadan, 672, Sanjay Enclave, Opp. GTK DEPOT, New Delhi110033

8. Adhyatmik Vishwavidyalaya (Spiritual University), 351-352, Phase-I, Block-A, Vijay Vihar, Rithala, Rohini, Delhi-110085

9. BadaganviSarkar World Open University Education Society, Gokak, Belgaum (Karnataka)

10. St. John’s University, Kishanattam, Kerala

11. Raja Arabic University, Nagpur.

12. Indian Institute of Alternative Medicine, 80, Chowringhee Road, Kolkata- 20.

13. Institute of Alternative Medicine and Research, 8-A, Diamond Harbor Road Builtech inn, 2nd Floor, Thakurpukur, Kolkata-700063.

14. Varanaseya Sanskrit Vishwavidyalaya, Varanasi, UP/Jagatpuri, Delhi.

15. Mahila Gram Vidyapith/Vishwavidyalaya, (Women’s University) Prayag, Allahabad ( UP )

16. Gandhi Hindi Vidyapith, Prayag, Allahabad (UP)

17. National University of Electro Complex Homeopathy, Kanpur

18. Netaji Subhash Chandra Bose University (Open University), Achaltal, Aligarh, (UP).

19. Uttar Pradesh Vishwavidyalaya, KosiKalan, Mathura (UP).
20. Maharana Partap Shiksha NiketanVishwavidyalaya, Pratapgarh (UP).

21. Indraprastha Shiksha Parishad, Institutional Area, Khoda, Makanpur, Noida , Phase-II, (UP)

22. Nababharat Shiksha Parishad, AnupoornaBhawan, Plot No. 242, PaniTanki Road, Shaktinagar, Rourkela-769014.

23. North Orissa University of Agriculture & Technology, University Road Baripada, Distt. Mayurbhanj, Odisha-757003

24. Sree Bodhi Academy of Higher Education, No. 186, Thilaspet, Vazhuthavoor Road, Pondicherry-605009

The notification from UGC said matter related to Bhartiya Shiksha Parishad, Lucknow, UP is subjudice before the District Judge Lucknow now.

Views: 237

Leave a Reply