‘सरल संस्कृत संभाषण’ का दस दिवसीय शिविर उद्घाटित

वाराणसी (उत्तर प्रदेश), 19 मार्च 2018 ।संस्कृत भारती के तत्वावधान में दस दिवसीय ‘सरल संस्कृत संभाषण‘ शिविर का उद्घाटन आज सोमवार को डी.ए.वी. पी.जी. काॅलेज परिसर के संस्कृत विभाग में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा माँ सरस्वती को माल्यार्पण एवं दीप-प्रज्ज्वलित कर किया गया। शिविर के प्रशिक्षक डाॅ. शेषनारायण त्रिपाठी ने बताया कि संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार हेतु सर्वत्र अनुकूलता आ गई हैं, आवश्यकता केवल जन-जन में जागरूकता पैदा करने की है। उ.प्र.संस्कृत संस्थान द्वारा चल रहे संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार हेतु प्रत्येक जनपद में प्रत्येक डायट एवं बीआरसी पर दो-दो संस्कृत भाषा के शिक्षक रखे जाने हैं, जिसके लिए लखनऊ में प्रशिक्षण कार्य चल रहा है। प्रत्येक जनपद में एक जवाहर नवोदय विद्यालय पैटर्न पर आवासीय संस्कृत विद्यालय खोले जाने हैं, जिसमें विद्यार्थियों को संस्कृत माध्यम से सभी विषयों का शिक्षण किया जाना है। आवश्यकता हम लोगों के तैयारी की है ताकि संस्कृत आंदोलन के इस श्रृंखला में हम भी एक मजबूत घटक बनकर उभरे एवं संस्कृत भाषा को जनभाषा बनाएँ। संस्कृत भाषा की सेवा का स्वर्णिम अवसर प्राप्त करने का सौभाग्य मिले। इस अवसर पर महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष तथा डाॅ. माधवी तिवारी एवं स्नातक स्तर के छात्र उपस्थित रहे।।कार्यक्रम का समापन शान्ति मंत्र के साथ हुआ।

अतिथियों का स्वागत संस्कृत विभागाध्यक्ष डाॅ. लल्लन प्रसाद जायसवाल, संचालन डाॅ. मिश्री लाल तथा धन्यवाद ज्ञापन डाॅ. पूनम सिंह ने किया।

Views: 25

Leave a Reply