बोर्ड परीक्षा ! मांगों के समर्थन में किया मूल्यांकन का वहिष्कार

गाजीपुर(उत्तर प्रदेश),18 मार्च 2018। शिक्षक हितों की रक्षार्थ अपनी मांगों के समर्थन में शिक्षक संघ द्वारा बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार दूसरे दिन भी जारी रहा। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का 17 मार्च से शुरू होने वाला मूल्यांकन कार्य, शिक्षकों द्वारा मूल्यांकन का बहिष्कार करने के कारण अब तक शुरू नहीं हो सका है। उल्लेखनीय है कि बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 17 मार्च की सुबह नौ बजे से शुरू करने हेतु विभागीय स्तर पर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थी। मूल्यांकन हेतु जिले में सात मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं जिसमें मुख्यालय स्थित सिटी इण्टर कालेज, जीजीआईसी गाजीपुर तथा एमएएच इंटर कॉलेज के अलावा शिवपूजन इंटर कॉलेज मलसा, इंटर कॉलेज मुहम्मदाबाद, बापू इंटर कॉलेज सादात व शहीद स्मारक इंटर कॉलेज नंदगंज शामिल है।मूल्यांकन केंद्रों पर शिक्षक आए, लेकिन उन्होंने कापियां चेक नहीं कीं। शिक्षक संघ ने अपनी मांगों के पूरी होने तक मूल्यांकन के वहिष्कार की चेतावनी दे रखी थी।
मूल्यांकन कार्य के बहिष्कार का निर्णय माध्यमिक शिक्षक संघ संयुक्त समिति द्वारा लिया गया है जिसमें माध्यमिक शिक्षक संघ के शर्मा, चेतनारायण गुट के अलावा वित्तविहीन शिक्षक शामिल हैं। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष रामजन्म सिंह ने कहा कि उनकी मांगों में वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय के साथ ही एडेड विद्यालयों में वर्ष 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन, तदर्थ शिक्षकों का नियमितीकरण, मृतक आश्रितों को नौकरी के साथ ही डीआईओएस नरेंद्र देव पांडेय को तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग शामिल है। वरिष्ठ शिक्षक नेता चौधरी दिनेश चन्द्र राय ने कहा कि कई बार सरकार के शीर्ष नेता, मंत्री और जिला प्रशासन हमारी मांगों को पूरा करने तथा संबंधित शासनादेश पारित करने का आश्वासन देते रहे हैं परन्तु आज तक एक भी मांग पूरी नहीं की गई।

Views: 23

Leave a Reply