मुबारक ! लक्ष्य प्राप्ति हेतु सार्थक प्रयास आवश्यक

गाजीपुर(उत्तर प्रदेश),17 मार्च 2018। सच्ची लगन, कठिन परिश्रम और निरंतर प्रयास से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। इसे साबित किया है जिले के छपरी ग्राम पंचायत निवासी ओंकार राय के पुत्र धनंजय राय ने । मनिहारी क्षेत्र पंचायत अंतर्गत छपरी के इस होनहार युवक ने अपनी प्रतिभा के बल पर प्रथम प्रयास में ही अखिल भारत स्तरीय इंजीनियरिंग की प्रतिष्ठित गेट परीक्षा 2018 में अखिल भारत स्तर पर 106 वां स्थान प्राप्त कर अपने गांव क्षेत्र तथा जिले का नाम रोशन किया है। धनंजय के चाचा सर्वेश राय के अनुसार अपनी लगन, मेहनत व प्रतिभा के बल पर मेधावी धनंजय ने आईएएस प्री भी क्वालीफाई कर लिया है। बताते चलें कि मंगई नदी के किनारे और परम वीर चक्र विजेता वीर अव्दुल हमीद मार्ग पर स्थित छोटे से गांव छपरी के लोगों का रूझान शिक्षा के प्रति शुरू से ही रहा है। अपनी मेहनत, लगन और शिक्षा के बलबूते इस गांव के अनेक लोगों ने विभिन्न सेवाओं में अपने मुकाम हासिल किये ह़ैं।इस गांव के अनेकों युवक आज भी विभिन्न सरकारी व तकनीकी सेवाओं में उच्च पदों पर आसीन हैं।

Views: 122

Leave a Reply