वारंटियों पर चला पुलिस का चाबुक
गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत करण्डा थाना पुलिसटीम द्वारा चार वारण्टियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गयी।
यह कार्रवाई न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा फौजदारी मुकदमों में निर्गत गैर जमानती वारंट के मद्देनजर की गयी। इसमें थाना करण्डा गाजीपुर बनाम योगेश सिंह पुत्र स्व0 उदयकान्त सिंह निवासी ग्राम गोशन्देपुर थाना करण्डा जनपद गाजीपुर व थाना करण्डा गाजीपुर बनाम रामधनी पुत्र छांगुर चौधरी, धनंजय चौधरी पुत्र छांगुर चौधरी निवासीगण ग्राम सरौली थाना करण्डा जनपद गाजीपुर और थाना करण्डा गाजीपुर बनाम पारस यादव पुत्र स्व. हंसराज यादव निवासी ग्राम बलवन्तपुर धरम्मरपुर थाना करण्डा जनपद गाजीपुर को दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सचिन सिंह चौकी प्रभारी बड़सरा मय हमराह व उपनिरीक्षक जगदीश प्रताप सिंह व उपनिरीक्षक संजय कुमार पाठक मय हमराह थाना करण्डा गाजीपुर शामिल रहे।
इसी क्रम में दुल्लहपुर थाना पुलिस द्वारा न्यायालय के निर्देश पर वर्ष 2023 के दर्ज मुकदमे में सम्बन्धित अभियुक्त दिनेश राम पुत्र शामू राम निवासी संयोगपुर थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर को उपनिरीक्षक रवि प्रताप यादव मय हमराह थाना दुल्लहपुर द्वारा गिरफ्तार किया गया।
Views: 74