हत्यारोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गाजीपुर। अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में हत्या के दर्ज मुकदमें के वांछित अभियुक्त को रामपुर मांझा थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।
बताया गया कि थाना पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 04/2025 से संबंधित अभियुक्त प्रभाकर तिवारी उर्फ सोनू तिवारी पुत्र अनिल कुमार तिवारी निवासी ग्राम देवकली थाना रामपुर मांझा को थानाध्यक्ष अभिराज सरोज द्वारा पूछताछ हेतु थाने पर बुलाया गया। घटना में संलिप्तता पाये जाने पर थाना परिसर से उन्हें गिरफ्तार किया गया और घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन ईको स्पोर्ट रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 63 एस 1213 को बरामद कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास रहा है। उस पर इस मामले से पूर्व शस्त्र अधिनियम तथा समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम का मुकदमा दर्ज रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के सुपुर्द किया गया।
Views: 87