शादी का झांसे पर विवाहिता के साथ धोखा
गाजीपुर। विवाहिता को बहला फुसलाकर और शादी का झांसा देकर शारीरिक सम्बन्ध बनाने वाले धोखेबाज अभियुक्त को कोतवाली सदर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
बताते चलें कि वादिनी अनीता चौधरी पुत्री राजेन्द्र चौधरी निवासी गोराबाजार पानी टंकी थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर द्वारा गत छह दिसंबर को दी गयी तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी अभियुक्त मु. दानिश पुत्र अनिउल्लाह निवासी पानी टंकी गोराबाजार थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर को रविवार को लंका बस स्टैण्ड से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए उसे न्यायालय के सुपुर्द कर दिया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पाण्डेय मय हमराह थाना कोतवाली, जनपद- गाजीपुर तथा उपनिरीक्षक राजकुमार शुक्ल, थाना कोतवाली, जनपद- गाजीपुर शामिल रहे।
Views: 118