अभेद्य तिजोरी तोड़कर चोरों ने उड़ाये लाखों के आभूषण

गाजीपुर। हौसला बुलंद शातिर चोरों ने आभूषण की दुकान की मजबूत अभेद्य तिजोरी का पल्ला उखाड़कर, उसमें रखे लाखों रुपए के जेवरातों पर हाथ साफ कर दिया। सुबह दुकान खोलने पहुंचा आभूषण व्यवसायी यह देखकर दंंग रह गया। दुकान का दृश्य देखकर सर्राफा व्यवसाई के पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस मौका मुआयना कर सुराग जूटाने में जूट गयी।


   यह घटना सैदपुर थाना क्षेत्र के भीमापार बाजार में घटी। भीमापार बाजार निवासी शैलेंद्र सेठ के घर से 100 मीटर दूर अपनी दूसरी जमीन पर बने कटरे में एक माह पूर्व ही सर्राफे की दुकान खोली थी। कटरे की छत पर जाने के लिए घर के बाहर से सीढ़ी बनवाया है, जिस पर लगे लोहे के गेट पर ताला बंद था। रोज की तरह शनिवार को भी वे दुकान बंद करके घर चले गए। रात में चोरी की नियत से पहुंचे चोर सीढ़ी के गेट पर लगे ताले को तोड़ छत पर चढ़ गए। छत से सीढ़ी के रास्ते सीमेंटेड दरवाजे को तोड़कर मकान में घुस गए। इसके बाद उन्होंने  दुकान का ताला तोड़कर उसके अंदर रखी बेहद मजबूत तिजोरी के एक दरवाजे को ही उखाड़ लिया और उसमें रखे 15 हजार रुपये नकदी समेत सोने का 10 पीस झाला, सोने की 20 कील, सोने की 22 नथुनी, सोने के 3 लॉकेट, चांदी की 40 पीस पायल व बेचने के लिए लाए गए करीब आधा किलो पुरानी चांदी पर हाथ साफ कर दिया। रविवार की सुबह नौ बजे दुकान खोलने पहुंचे शैलेंद्र ने शटर उठाया तो अंदर का नजारा देख सन्न रह गए। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने जायजा लिया लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। पीड़ित ने बताया कि चोरी गया सामान करीब 4 से 5 लाख रुपये का था। चोरी की घटना को लेकर व्यापारियों में भय का माहौल बना हुआ है।

Views: 69

Advertisements

Leave a Reply