मिनी बस पलटने से कई बाराती चोटिल, तीन की हालत गम्भीर 

गाजीपुर। शादी के बाद मोहनियां बिहार वापस लौट रही बारात रास्ते में सुहवल थाना क्षेत्र के ताड़ीघाट बारा सड़क मार्ग पर पकड़ी चट्टी के समीप हुई दुर्घटना का शिकार हो गयी। बारातियों की मिनी बस के पलटने से करीब एक दर्जन बाराती घायल हो गए। मिनी बस पलटने के बाद वहां चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायलों को बस से बाहर निकाला और थाना पुलिस व 112 नंबर पर सूचना दी। लोगों की मदद से घायलों को जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां सीएमएस डा.राजेश सिंह और महर्षि विश्वामित्र मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर आनंद मिश्र चिकित्सकों के साथ स्वयं घायलों के चिकित्सकीय प्रबंधन में लग गए। बताया गया कि कुल दस लोग लाये गये हैं, जिसमें सात लोगों को हल्की चोटें हैं, जबकि दो लोगों को सिर में और एक व्यक्ति को सीने में चोट है। उनका सीटी स्कैन और एक्स रे कराया गया है। अधिकांश घायलों की स्थिति ठीक है। रतीन गम्भीर लोगों स्टेबल हैं जिनकी विशेष चिकित्सा जारी है। यदि उनकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो उन्हें बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रिफर किया जाएगा।


        घायलों में मोहनियां बिहार निवासी सलमान और गोड़ारी, बिहार निवासी खुर्शीद ने बताया कि वे लोग एक बारात में गाजीपुर आए थे, और आज मिनी बस से वापस घर बिहार जा रहे थे। रास्ते में अचानक एक औरत को बचाते वक्त सामने ट्रैक्टर आ गया जिसके बाद ड्राइवर घबरा कर हैंडल झटके में काट दिया और बस पलट गई। बस में धर्म विशेष परिवार के दर्जन भर से ज्यादा लोग सवार थे। फिलहाल इस हादसे में किसी की जान नहीं गई और घायलों का उपचार गाजीपुर सदर अस्पताल में प्रशासन की देख रख में जारी है।

Views: 66

Advertisements

Leave a Reply