तीन अभियुक्त चढ़ें पुलिस के राडार पर

गाजीपुर। बिरनों थाना पुलिस द्वारा धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में दर्ज मुकदमें से सम्बन्धित तीन  अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।


        अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत, सोमवार उपरोक्त मुकदमें सु सम्बन्धित अभियुक्त लालमोहर राजगर पुत्र स्व० सुखराम राजगर, मु0 मुनव्वर पुत्र स्व० जलील तथा राजेश राजभर पुत्र रामधारी राजभर निवासीगण ग्राम बिरनो थाना बिरनो जननद गाजीपुर को दोपहर में जयरागपुर चट्टी से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधि कार्यवाही करते हुए पुलिस ने उन्हें न्यायालय के सुपुर्द कर दिया‌। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक धीरेन्द्र सिंह व आरक्षी दिनेश कुमार व रजनीश भार्गव शामिल रहे।

Views: 68

Advertisements

Leave a Reply