रामायण के पात्रों का अभिनय कर छात्रों ने हर्षोल्लास मनाया दशहरा
गाजीपुर। लालसा इंटरनेशनल स्कूल, रायपुर के छात्र छात्राओं द्वारा दशहरा का पर्व धूमधाम से मनाया गया। बच्चो ने रामायण के विभिन्न पात्रों की वेशभूषा धारण की तथा रामायण के विभिन्न पात्रों व संकेत चिन्हों में रंग भरकर अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया। विद्यालय के नन्हे मुन्ने प्यारे बच्चों ने नृत्य के द्वारा अयोध्या के राजा श्री राम चन्द जी के जीवन, उनके निर्वासन और रावण पर उनकी जीत के दृश्यों को अत्यंत आकर्षक एवं मोहक ढंग से प्रस्तुति दी।
विद्यालय के प्रधानाचार्य महेश मिश्रा ने बताया कि विजयदशमी का पर्व बुराई पर अच्छाई की व असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है। इस दिन भगवान श्रीराम ने रावण का वध किया था और देवी दुर्गा ने महिषासुर का वध कर धर्म और सत्य की रक्षा की थी।
लालसा ग्रुप के चेयरमैन एवं प्रबन्ध निदेशक अजय कुमार यादव ने समस्त विद्यालय परिवार को नवरात्र, दशहरा एवं विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दीं। इस मौके पर विद्यालय के समस्त अध्यापक एवं अध्यापिकाएं उपास्थित रहे।
Views: 66