माफिया सरगना मुख्तार अंसारी के सहयोगी मिसबाहुद्दीन के अवैध कब्जे को प्रशासन ने कराया मुक्त
करीब सवा करोड़ रुपये है कब्जा मुक्त 1300 वर्ग मीटर भूमि की बाजारू कीमत
गाजीपुर। अंतरप्रांतीय माफिया गैंग सरगना मुख्तार अंसारी के प्रमुख सहयोगी मिसबाहुद्दीन अंसारी द्वारा मुहल्ला यूसुफपुर गंज कस्बा थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर से अवैध अतिक्रमित भूमि को जिला प्रशासन द्वारा जेसीबी लगाकर विश्वकर्मा पूजा के दिन कब्जा मुक्त कराया गया।
अपराध व अपराधियों के विरुद्ध जनपद में अवैध तरीके से धन, भू-सम्पत्ति व अचल सम्पत्ति अर्जित करने वाले माफियाओं के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अंतरप्रान्तीय गैंग 191 दोष सिद्ध माफिया मुख्तार अंसारी के प्रमुख सहयोगी तथा पूर्व में उसके प्रतिनिधि रहे मिसबाहुउद्दीन अंसारी पुत्र स्व. सलाहुद्दीन अंसारी द्वारा अनुसूचित जाति के व्यक्तियों के नाम जीविकोपार्जन हेतु आवंटित पोखरा (सिंघाड़ा बोने वाली भूमि) को अवैध तरीके से अपने बाहुबल पर यूसुफपुर गंज स्थित करीब 5 मण्डा (10 बिस्वा) भूमि अपनी माँ रशीदा खातून के नाम रजिस्ट्री कराकर कब्जा करके फरीदुल हक अंसारी नर्सरी एजुकेशनल सेन्टर स्कूल की चहारदीवारी बनाकर व गेट लगाकर जलमग्न भूमि को कब्जा कर लिया था।
जांचोपरांत उसे रविवार 17 सितम्बर को उप जिलाधिकारी/क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद तथा सर्किल के पुलिस बल की उपस्थिति के मधय कब्जा मुक्त कराया गया। कब्जा मुक्त करायी गयी भूमि 0.130 हेक्टेयर (1300 वर्ग मीटर) भूमि है । इसकी बाजारू कीमत करीब सवा करोड़ रुपये बतायी गयी है।
Views: 361