वांछित अपराधी को पुलिस ने दबोचा
गाजीपुर। नंदगंज थाना पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी करते हुए उसे न्यायालय के सुपुर्द किया गया।
पुलिस अधीक्षक के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त के घरों व मिलने के सम्भावित स्थानों पर दबिश दिया जा रहा था। उसी दौरान मुखबीर की सूचना पर थाना पर पंजीकृत मुकदमें के नामित अभियुक्त राजेश कुमार बिन्द पुत्र बुद्धिराम बिन्द निवासी ग्राम अराजी कुकुढा (रजपरती) थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर को रामपुर बन्तरा हाईवे चौराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।
इस अभियुक्त द्वारा गत सत्रह जुलाई को करीब आठ बजे शाम को मुडरभा चट्टी पर एक राय होकर झगड़ा करते हुए लाठी एवं ईंटो से मारपीट कर मज़रूब अवधराज को बेहोश कर दिये थे। जिसके सम्बन्ध में वादी मुकदमा शिवराज चौहान पुत्र भिक्खु चौहान निवासी ग्राम मुड़रभा थाना नन्दगंज जनपद-गाजीपुर द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र देकर थाना पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था। दिनांक 30 जुलाई.2023 को उक्त मुकदमा से सम्बन्धित मजरूब अवध राज चौहान पुत्र भिक्खु चौहान निवासी ग्राम मुडरभा पहलवानपुर थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर उम्र करीब 48 वर्ष का ट्रामा सेण्टर वाराणसी में ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी थी। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मोरध्वज दूबे व आरक्षी आशुतोष कुमार पासवान शामिल रहे।
Views: 109