वांछित अपराधी के घर चस्पा हुई नोटिस

गाज़ीपुर। बहरियाबाद पुलिस ने आजमगढ़ जिले के तरवां थाना क्षेत्र के बनगांव निवासी फरार चल रहे बदमाश अजय सिंह के खिलाफ धारा 82 की कार्रवाई करते हुए गांव में मुनादी कराकर उसके घर पर नोटिस चस्पा किया है। बहरियाबाद थाने में पंजीकृत मुकदमें में कृष्ण गोपाल सिंह उर्फ टिंकू पुत्र अशोक सिंह और अजय सिंह पुत्र लालजी सिंह निवासीगण बनगांव थाना तरवां आजमगढ़ वांछित हैं। इनके न्यायालय से धारा 82 की उद्घोषणा की आदेशिका प्राप्त की गई है। इसी क्रम में तरवां थाना पुलिस के सहयोग से बहरियाबाद पुलिस ने थानाध्यक्ष केपी सिंह के नेतृत्व में अभियुक्त अजय सिंह पुत्र लालजी सिंह के घर पर 82 की नोटिस चस्पा कर नियमानुसार मुनादी कर उद्घोषणा कराया। इसकी मामले में वांछित दूसरे बदमाश कृष्ण गोपाल सिंह के घर 25 जुलाई को ही नोटिस चस्पा की जा चुकी है।


Views: 763

Advertisements

Leave a Reply