तीन मोटरसाइकिल व अवैध असलहे संग दो वाहन चोर गिरफ्तार
गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक के आदेश के क्रम में वांछित/इनामियां अपराधियों,,चोरों/लुटेरों आदि के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत्, पुलिस टीम ने, जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से मोटरसाईकिल चोरी के गैंग के दो अभियुक्तों गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन मोटरसाइकिल, दो अवैध तमंचा व दो जिन्दा कारतूस बरामद किया गया।
थाना बरेसर पुलिस टीम को यह सफलता सोमवार को मुखबीर की सूचना पर थाना बरेसर अन्तर्गत अजीजपुर चट्टी के पास मिली।
पुलिस टीम ने आजाद अंसारी पुत्र इब्राहिम अंसारी व मोनू वर्मा पुत्र कृपाशंकर वर्मा निवासीगण ग्राम हाजीपुर बरेसर थाना बरेसर जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया व उनके कब्जे से तीन मोटरसाइकिल व दो अवैध तमंचा व दो जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। बरामद मोटरसाइकिल जनपद गाजीपुर के थाना बरेसर, थाना कासिमाबाद व कोतवाली सदर गाजीपुर के विभिन्न स्थानो से चोरी की मोटरसाईकिले हैं। अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के सुपुर्द किया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में
थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी, उपनिरीक्षक रामबाबू सिंह, गुलाम हुसैन व रोहित द्विवेदी थाना बरेसर जनपद गाजीपुर शामिल रहे।
Views: 282