चोरी के सामान के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार

 गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत सुहवल थाना पुलिस ने रात्रि गस्त व चेकिंग के दौरान चोरी के सामान के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।


         चोरी के सम्बन्ध में थाने पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था और पुलिस चोरों के फिराक में लगी हुई थी। गिरफ्तार अभियुक्तों में किशुन बिन्द पुत्र स्व. जगदीश बिन्द, संजय बिन्द पुत्र किशुन बिन्द व अनिल कुमार बिन्द पुत्र  शिव बिन्द  निवसीगण ग्राम रामपुर मिल्की थाना सुहवल जनपद गाजीपुर रहे। इनके कब्जे से चोरी गये लोहे का दस एंगिल वजन 67 किग्रा, प्लास्टिक की सिचाई करने वाली पाइप अलग- दो बण्डलो में वजन 50 किग्रा व अन्य स्थानों से चोरी किये गये  बिजली का तार एक बण्डल वजन 26 किग्रा, सरिया लोहे की 13 नग वजन 98 किग्रा, चार टुल्लू मोटर पम्प  ग्राम रामपुर मिल्की में रविवार को समय सुबह करीब सवा चार बजे अभियुक्तों की निशानदेही पर बरामद कर लिया गया।

    बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही थाना सुहवल पुलिस द्वारा करते हुए उन्हें न्यायालय के सुपुर्द किया गया।    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक ज्ञानेश्वर सिंह व लालता प्रसाद यादव, आरक्षी अजीत यादव, जितेन्द्र कुमार वमुख्य आरक्षी अरविन्द यादव थाना सुहवल जनपद गाजीपुर शामिल रहे।

Views: 67

Advertisements

Leave a Reply