एलएलबी  परीक्षा में पकड़े गये दो नकलची 

गाज़ीपुर। स्वामी सहजानन्द पीजी कालेज में सायंकालीन सत्र में  पूर्वांचल विश्वविद्यालय की एलएलबी- द्वितीय सेमेस्टर के पांचवे प्रश्नपत्र की परीक्षा में दो परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़े गए। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. वी के राय ने बताया कि आंतरिक सचल दल की चेकिंग के दौरान अगल-बगल बैठे हुए दो परीक्षार्थी आपस मे मिलाकर नकल करते हुए लिखते हुए पाए गए. निरीक्षकों की टीम ने दोनों परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं का मिलान किया तथा सभी प्रश्नोत्तर हूबहू मिलाकर लिखे होने के आधार पर दोनों को रस्टीकेट कर दिया गया। मंगलवार की परीक्षा में  330 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 325 परीक्षा में सम्मिलित हुए जबकि 5 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।


Views: 92

Advertisements

Leave a Reply