एनसीसी कैडेट्स ने निकाली जागरूकता रैली 

गाज़ीपुर। राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की 76वीं वर्षगांठ पर समता पीजी कॉलेज सादात और मं. शिवदास इंटर कॉलेज सादात के कैडेटों ने रविवार को सादात नगर पंचायत में तिरंगा झंडा यात्रा निकाली।


      पीजी कालेज के प्राचार्य प्रो. अजय शुक्ल और प्रबंधक सभाजीत सिंह यादव ने हरी झंडी दिखाकर, जनजागरण रैली का शुभारंभ किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने एनसीसी के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह युवाओं में राष्ट्रीय एकता, राष्ट्रप्रेम, अनुशासन और कर्तव्य परायणता की भावना जागृत करता है। लक्ष्य निर्धारण, अनुशासन, सामाजिक सौहार्द और एकता से ही देश का विकास सम्भव  है। इस अवसर पर प्राचार्य अजय शुक्ल, एनसीसी कैप्टन डा. अशोक कुशवाहा, कैप्टन सर्वेश यादव, अभिषेक यादव, चंदन यादव आदि उपस्थित रहे। जन जागरण रैली में कैडेटों द्वारा भारत माता की जय, इंकलाब जिंदाबाद, वंदे मातरम, हिन्दुस्तान जिंदाबाद के नारों के साथ भ्रमण कर लोगों में राष्ट्रीयता की भावना पैदा की। रैली में कैडेट आकाश यादव, शिवकुमार यादव, मो. शाहिद, मो. रोशन तथा वंदना मौर्य, ममता यादव, खुशी यादव आदि की प्रमुख भूमिका रही।

Views: 27

Advertisements

Leave a Reply