बाइक और कार की टक्कर में दो जख्मी
गाज़ीपुर। बाइक और कार की टक्कर में जहां बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए वहीं कार चालक बुरी तरह क्षतिग्रस्त कार को मौके पर छोड़कर भाग निकला। यह हादसा सादात क्षेत्र के प्यारेपुर चौराहा पर रविवार की शाम हुआ। । बताया गया कि जनपद के खानपुर थाना क्षेत्र के नायकडीह निवासी मोनू भारती पुत्र जयराम राम और उसी क्षेत्र के लौलेहरा निवासी नवीन कुमार पुत्र रामधारी एक ही बाइक से मिर्जापुर की तरफ से आ रहे थे। प्यारेपुर चौराहे पर पहुंच कर उन्होंने बाइक सैदपुर की तरफ बढ़ायी ही थी कि तभी बहरियाबाद से सैदपुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर बाइक से जा टकराई। इससे बाइक सवार दोनों युवकों चोटिल हो कर तड़पने लगे। हादसे के बाद कार चालक कर वहीं छोड़कर फरार हो गया। ग्रामीणों की सूचना के बाद भी काफी बिलम्ब से पहुंची बहरियाबाद पुलिस ने एंबुलेंस से दोनों घायलों को मिर्जापुर सीएचसी पहुंचाया। वहां चिकित्सक डॉ. मुकेश चौहान ने गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों का प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। बहरियाबाद थानाध्यक्ष शैलेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि बुरी तरह क्षतिग्रस्त कार और बाइक को कब्जे में ले लिया गया है। विधिक कार्यवाही करते हुए कार के रजिस्ट्रेशन के आधार पर कार स्वामी का पता लगाकर आगे की कार्रवाई की जायेगी ।
Views: 67