कलयुगी भाई ने सगे भाई-भाभी को चाकुओं से गोदा, भाई की हुई मौत और भाभी मरणासन्न अवस्था में ट्रामा सेंटर में भर्ती 

गाजीपुर। पुराने जमीनी विवाद के चलते सगे कलयुगी भाई ने मानवता की सारी हदें पार कर अपने बड़े भाई और भाभी को चाकू से गोद डाला। इससे जहां लहुलुहान बड़े भाई की मौत हो गयी वहीं उसकी भाभी की आंत पेट से बाहर निकल गयी। इस घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फ़ैल गई, वहीं परिजनों में कोहराम मच गया है।          यह हृदय विदारक घटना सादात थाना क्षेत्र के भीमापार स्थित हुसैनपुर गांव की है। पुराने जमीनी विवाद की खुन्नस में छोटे भाई ने पम्पिंग सेट चालू करने का बहाना ढूंढा और फिर अपने बड़े भाई व उसकी पत्नी को चाकुओं से गोद कर छलनी कर दिया।                                                  बताया गया कि 52 वर्षीय राजबली यादव एलआईसी एजेंट था, जिसका अपने सगे छोटे भाई कैलाश यादव से, पुराना जमीनी विवाद चल रहा था। मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे राजबली यादव खेत में पानी चलाने के लिए पम्पिंग सेट चालू करने जा रहे थे। उसी समय उनका छोटा भाई कैलाश राजबली से तूं-तूं मैं-मैं करते हुए मारपीट पर आमादा हो गया। यह देखकर राजबली की पत्नी 42 वर्षीय चंद्रकला देवी वहां पहुंच गई। उसी दरम्यान कैलाश ने अपने धारदार चाकू से राजबली के सीने, पेट तया पीठ पर कई वार कर दिया। पति को बचाने आईं चंद्रकला के पेट पर भी उसने चाकू से क ई वार किया जिससे चंद्रकला की आंतें पेट से बाहर निकल गयीं। घटना के बाद  घायल पति-पत्नी को तत्काल सैदपुर सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सक ने राजबली को मृत घोषित कर दिया, वहीं मृतप्राय चंद्रकला की गम्भीर हालत को देखते हुए ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।                                                   राजबली की मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना को लेकर गांव में तनाव भरी खामोशी व्याप्त है।  इस सम्बन्ध में मखदुमपुर चौकी प्रभारी अविनाश मणि तिवारी ने बताया कि इस मामले में मृतक राजबली के बड़े भाई चंद्रबली यादव ने सबसे छोटे भाई कैलाश यादव के खिलाफ सादात थाने में मुकदमा दर्ज कराया है, जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।


Views: 442

Advertisements

Leave a Reply