कलयुगी मां ने दुधमुंही बच्ची को पुल से नदी में फेंका, डुबने से हुई मौत

गाजीपुर। एक कलयुगी विवाहिता ने अपनी दुधमुंही बच्ची को पुल से नदी में फेंक दिया। इससे महिला के साथ के बच्चे रोने चिल्लाने लगे। नदी के पानी में तड्पती बच्ची ने पानी में ही दम तोड़ दिया। बच्चों की आवाज सुनकर आस पास के लोग भागते हुए पुल पर पहुंचे तो घटना की जानकारी पाकर सन्न रह गए। घटना भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र के चौजा पुल पर घटी।
बताया गया कि सुलेखा पत्नी अनिल कुमार राम निवासी रामपुर नायकडीह थाना दुल्लहपुर
अपने मायके बेलहरा से सुबह अपने चारों बच्चों को लेकर नायकडीह के लिए टेम्पो से निकली थी। वह टेम्पो से चौजा पुल पर अपने बच्चों के साथ उतर गई और फिर अपनी बेटी अनुष्का को पुल से नीचे मंगई नदी में फेंक दिया‌ यह देखकर सुलेखा की बड़ी बेटी सुनैना व लड़का अमरेश चिल्लाने लगे जिस पर अगल-बगल के लोग भागते हुए पुल पर पहुंचे और तत्काल भुड़कुडा पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने सुलेखा से पूछताछ करते हुए उसके पिता को सूचना दी। उसके पिता घुरहू राम ने बताया कि सुलेखा का पति गुजरात में प्राइवेट नौकरी करता है। छह महीने से उनकी बेटी सुलेखा का मानसिक चिकित्सालय में इलाज चल रहा है।
आज सुलेखा अपने मायके से बगैर किसी को बताए बच्चों के साथ निकल गई थी।उसका मोबाइल भी बंद था।
पुलिस की मौजूदगी में गांव के राजन, अजीत यादव, अजय राजभर ने नदी से दो घंटे के प्रयास के बाद बच्ची का शव ढुढ निकाला। पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाने गयी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी होने पर ससुराल से उसके सास, ससुर और ननद भी थाने पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि उसकी बहू का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था
और इलाज चल रहा था।


Views: 253

Advertisements

Leave a Reply