पूर्व सांसद राधे मोहन सिंह ने किया विद्यालय के पूर्व प्रबन्धक की प्रतिमा का अनावरण

गाजीपुर। बापू इंटर कॉलेज सादात में पूर्व प्रबन्धक स्व. फेंकू सिंह की प्रतिमा का अनावरण शनिवार को मुख्य अतिथि पूर्व सांसद राधे मोहन सिंह द्वारा किया गया।
वक्ताओं ने कहा कि वर्ष 1970 से 2018 तक प्रबंधक रहे फेंकू सिंह सादगी और सहजता का प्रतिमूर्ति रहे। वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा करते हुए उनके जीवन आदर्शों से प्रेरणा लेने की सलाह दी‌। वहीं कार्यक्रम में छात्राओं ने प्रेरणादाई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इसी क्रम में कॉलेज की तरफ से जिला से लेकर प्रदेश स्तर पर हुए एथलीट प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर कालेज का नाम रोशन करने वाले छात्र आदित्य यादव, विशाल यादव, अभिषेक पाल, गौरव चौहान, आयुष राय, प्रशांत रंजन, सत्यम मौर्या, सुमित राजभर को मुख्य अतिथि ने प्रशस्ति पत्र एवं पदक देकर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि बाबू फेंकू सिंह जैसे लोग इस दुनिया से चले जाने के बाद भी अपने कर्मों के बल पर जीवित रहते हैं। उन्होंने शिक्षा के बाजारीकरण और नकल की प्रवृत्ति से बचने की सलाह देते हुए कहा कि शिक्षा में गुणवत्ता का होना जरूरी है। इसके अभाव में शिक्षा अर्थहीन हो जाती है। सभाजीत सिंह ने बापू इंटर कॉलेज के संस्थापक प्रबंधक स्व. रामसरन साहू से लेकर वर्तमान समय तक के प्रबंधक और प्रधानाचार्यों का जिक्र करते हुए विद्यालय के प्रति उनके अतुलनीय योगदान की चर्चा की। एडवोकेट राम पूजन सिंह ने कहा कि विद्यालय को देवालय समझकर इससे कुछ अर्जित करने की बजाय इसमें आहुति देने के विचार से जुड़ने की आवश्यकता पर बल दिया।
अन्य वक्ता विजेन्द्र पांडेय, सुदामा विश्वकर्मा, प्रदीप सिंह पिंटू ने स्व. फेंकू सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया। कार्यक्रम में प्रबंधक सुशील सिंह, प्रधानाचार्य उदयभान सिंह, चंद्रबली सिंह, प्रो. अजय शुक्ल, डा. त्रिवेणी सिंह, रामधनी शर्मा, विजेन्द्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, विजय यादव, अजय सहाय, डा. नागेंद्र सिंह, दयाशंकर सिंह, राकेश सिंह सहित विभिन्न शिक्षण संस्थाओं से जुड़े तथा विद्यालय परिवार के लोग उपस्थित रहे। अध्यक्षता चंद्रबली सिंह, संचालन राजेश त्रिपाठी तथा आभार ज्ञापन प्रबंधक सुशील सिंह ने किया।


Views: 60

Advertisements

Leave a Reply