भीड़ नियंत्रण हेतु शहर में हुआ रूट डायवर्जन 

गाज़ीपुर । दुर्गा पूजा और दशहरा पर्व के मद्देनजर, शहर में बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने हेतु शहर में व्यापक रूप से रूट डायवर्जन  किया गया है। दुर्गा पूजा, दशहरा व मूर्ति विसर्जन को लेकर शहर क्षेत्र में 07 अक्टूबर से 14 अक्टूबर की अर्धरात्रि तक डायवर्जन लागू रहेगा।


डायवर्जन के क्रम में महाराजगंज हाइवे से सभी प्रकार के भारी वाहन शहर की तरफ नहीं आयेगे, वह हाइवे से जंगीपुर के तरफ चले जायेंगे। चौकिया बाजार से किसी प्रकार के भारी वाहन शहर की तरफ नहीं आयेगे बल्कि वहीं से हाइवे के तरफ जायेंगे। अरशदपुर मोड़ जंगीपुर से भारी वाहन शहर की तरफ नहीं आयेगे। मुहम्मदाबाद से आने वाले भारी वाहन अटवा मोड़ से शहर की तरफ नहीं आयेगे, वे कासिमाबाद की तरफ जायेंगे। भांवरकोल से आने वाले भारी वाहन बैजलपुर पेट्रोल पम्प तिराहे से कासिमाबाद की तरफ जायेंगे। बलिया से आने वाले भारी वाहन मुहम्मदाबाद के तरफ नहीं आयेगे, वे पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे अण्डरपास से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे पर चले जायेगें। कासिमाबाद व लावा मोड़ से आने वाले भारी वाहन शहर की तरफ नही आयेंगे बल्कि लावा मोड़ से नसीरपुर मोड़ की तरफ जायेंगे।

इसी प्रकार करण्ड़ा से आने वाले भारी वाहन पीजी कालेज से शहर की तरफ नहीं आयेगें, वे पुलिस लाइन होते हुये हेतिमपुर मोड़ से हाइवे पर चले जायेगें।

यातायात प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने बताया कि रूट डायवर्जन 7 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक जारी रहेगा। इस दौरान रूट डायवर्जन का उल्लंघन करते वालों पर उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

 

Views: 89

Advertisements

Leave a Reply