अधोमानक किशमिश विक्रय पर पच्चीस हजार का जुर्माना 

मिलावटी  खाद्य पदार्थ विक्रेताओं पर चल रही कार्रवाई 


गाजीपुर। नवरात्रि के अवसर पर मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम हेतु उनके भण्डारण/विक्रय को प्रतिबन्धित करने के उद्देश्य सें चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को कुल पांच नमूना संग्रहित किया गया।

उल्लेखनीय है कि फलाहारी के रूप में प्रयुक्त होने वाले कुट्टू का आटा, सिंघाड़े का आटा, सूखे मेवे, मूगफली, साबूदाना, रामदाना व अन्य फलाहार की गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने व हानिकारक रसायनों से कृत्रिम रूप से पकाये गये फलों के निमित्त यह अभियान चल रहा है। इसी क्रम में टीम ने मूगफली दाना 31 बोरी (1550 किलोग्राम) अनुमानित मूल्य लगभग एक लाख दस हजार रूपये सीज/जब्त किया गया। बताया गया कि हाटा रोड पानी टंकी के पास मुहम्मदाबाद, गाजीपुर स्थित प्रतिष्ठान मेसर्स श्री शिव ट्रेडर्स से डोडा बर्फी का एक नमूना, बाराचवर मुहम्मदाबाद गाजीपुर स्थित तारानाथ सिंह कुशवाहा के प्रतिष्ठान से छेना मिठाई का एक नमूना, बाराचवर मुहम्मदाबाद गाजीपुर स्थित प्रतिष्ठान लवकुश किराना स्टोर से घी (अनिक ब्राण्ड) का एक नमूना, मुहम्मदाबाद बस स्टेण्ड, गाजीपुर स्थित आलम मुरादाबादी चिकन बिरयानी एवं हैदराबादी चिकन बिरयानी प्रतिष्ठान से चिकन बिरयानी का एक नमूना, फर्म-विनोद कुमार, सुनील कुमार किराना स्टोर, दालमण्डी युसुफपुर मुहम्मदाबाद गाजीपुर से मूगफली दाना का एक नमूना संग्रह किया गया एवं मूगफली दाना 31 बोरी (1550 किलोग्राम) सीज/जब्त किया गया। संग्रहित नमूनें खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला, उ.प्र. प्रेषित किये गये हैं । जॉच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जायेगी।

न्याय निर्णायक अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) गाजीपुर के न्यायालय द्वारा बिना पंजीकरण  प्राप्त किये अधोमानक खाद्य पदार्थ किशमिश विक्रय किये जाने पर रोहित यादव पुत्र मंगला सिंह यादव निवासी आसमानी चक थाना-कोतवाली सदर गाजीपुर जनपद गाजीपुर के विरूद्ध सम्यक विचारोपरान्त  पच्चीस हजार रुपए अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया। नमूना संग्रह की कार्यवाही सुमन कुमार मिश्र मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों डॉ0 तूलिका शर्मा,  गुलाबचन्द गुप्ता, राजीव कुमार सिंह, पंकज कुमार कन्नौजिया, विरेन्द्र यादव एवं अरविन्द प्रजापति की टीम द्वारा की गयी।

 

Views: 89

Advertisements

Leave a Reply