लाखों की अवैध शराब सहित दो तस्कर गिरफ्तार

 पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को पन्द्रह हजार रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की 

गाजीपुर। रेवाड़ी राजस्थान से अंग्रेजी शराब लेकर गाजीपुर के रास्ते बिहार जा रहे दो तस्करों को गाजीपुर पुलिस ने मय वाहन तथा अवैध असलहे के गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से पचास पेटी में 432 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर लिया है। बरामद शराब की कीमत लगभग पांच लाख रुपये बतायी गयी है।

   गिरफ्तार अभियुक्त प्रमोद कुमार पुत्र नेपाल सिंह निवासी ग्राम मोरहना थाना गभाना जिला अलीगढ़ से एक तमन्चा 12 बोर मय दो जिन्दा करतूस बरामद किया। दूसरा अभियुक्त आलोक यादव पुत्र राजेश यादव निवासी ग्राम पुर थाना पकड़ी जनपद बलिया रहा।

         बताया गया कि प्रभारी बरेसर शैलेन्द्र प्रताप सिंह व स्वाट/सर्विलांस टीम को सूचना मिली कि कुछ लोग अवैध शराब लादकर कासिमाबाद की तरफ से सर्विस रोड (पूर्वांचल एक्सप्रेस वे) पकड़कर बिहार जाने की फिराक में है। इस सूचना पर सक्रिय पुलिस टीम ने रविवार की शाम पूर्वांचल एक्सप्रेसवे अण्डर पास बरेसर सर्विस रोड ग्राम मलिकपुरा बरेसर पर वाहन चेकिंग शुरू कर दी। चेकिंग के दौरान पुलिस टीमों नें जब संदिग्ध चार पहिया वाहन को रोका तो वह पुलिस को देखकर, कार का दरवाजा खोलकर भागना चाहे तो पुलिस ने घेरा बन्दी कर पकड़ लिया।

        पकड़े व्यक्तियों के कब्जे से 50 पेटी में 462 लीटर अंग्रेजी अवैध शराब, एक कार, एक तमन्चा 12 बोर मय दो कारतूस बरामद हुआ। प्रमोद कुमार पर पांच अपराधिक मामले दर्ज हैं।

           अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना बरेसर पर आबकारी अधिनियम व आयुध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए उन्हें न्यायालय के सुपुर्द किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में  शैलेन्द्र प्रताप सिंह  थानाध्यक्ष बरेसर मय टीम तथा रामाश्रय राय प्रभारी स्वाट/सर्विलांस  मय टीम जनपद गाजीपुर शामिल रहे।

Views: 48

Leave a Reply