दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी चार दिसम्बर से

देवरिया। भारतीय ऐतिहासिक अनुसंधान परिषद नई दिल्ली द्वारा अनुदानित “ऐतिहासिक स्थलों का अन्वेषण:भारतीय ज्ञान परंपरा(पूर्वी उ. प्र .के विशेष संदर्भ में” विषयक दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन रामजी सहाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर में चार दिसंबर से किया गया है।

     प्राचार्य प्रो.बृजेश कुमार पाण्डेय के संरक्षण एवं डॉ आशुतोष कुमार सिंह,सहा.आचार्य, प्राचीन इतिहास विभाग के संयोजन में आयोजित संगोष्ठी में विचार -विमर्श हेतु प्रमुख विषयों में ऐतिहासिक स्थलों का पुरातात्विक अन्वेषण, समाजिक महत्व, सांस्कृतिक संबंध, साहित्यिक महत्व, शैक्षिक महत्व, भौगोलिक महत्व, धार्मिक तथा आध्यात्मिक महत्व, ऐतिहासिक स्थलों का विकास एवं प्रबंधन, ऐतिहासिक स्थलों का यात्रा और पर्यटन संभावनाओं पर विचार सहित अन्य संबंधित विषयों पर विचार किया जाएगा।

Views: 43

Leave a Reply