पुस्तक लोकार्पण, परिचर्चा एवं नाट्य प्रस्तुति दस दिसंबर को
गाजीपुर। डॉ. गजाधर शर्मा ‘गंगेश द्वारा संपादित पुस्तक “गँवई गुलिस्ताँ का गुलाब : राम बदन राय, का लोकार्पण व जनचर्चा जनपद के जोगा मुसहिब ग्राम में 10 दिसंबर, 2023 को पूर्वान्ह 11.00 बजे से आयोजित की गयी है।
उसी दिन संध्या 4.30 बजे से वाइल्ड बंच क्रियेशंस, बलिया द्वारा प्रो. राम बदन राय की औपन्यासिक कृति “फिरकी वाली” की नाट्य प्रस्तुति भी की जायेगी।
कार्यक्रम संयोजक संतोष कुमार राय ने सम्मानित सम्भ्रांत जनों, साहित्यकारों, पत्रकारों, लेखकों एवं सुधी-जनों से नियत तिथि एवं समयानुसार उपस्थिति होने का आग्रह किया है।
Views: 234
Advertisements